उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक गलियारे में हलचल मचनी शुरू हो गई है. इन तीनों राज्यों में अगले माह फरवरी में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली : उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक गलियारे में हलचल मचनी शुरू हो गई है. इन तीनों राज्यों में अगले माह फरवरी में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान होगा. 27 फरवरी को मेघालय और नागालैंड में चुनाव होंगे. तीन मार्च को तीनों राज्यों के मतों की गिनती की जाएगी. कांग्रेस ने आज शनिवार को त्रिपुरा के लिए 56 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. मेघायल के लिए भी 57 उम्मीदवारों के नामों पर पार्टी ने मुहर लगा दी है.
स्क्रीनिंग कमेटी ने तय किए नाम
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने तीनों राज्यों के लिए तीन-तीन सदस्यों वाली स्क्रीनिंग कमेटी गठित की थी. त्रिपुरा के लिए मुकुल वासनिक, शकील अहमद खान और अमिताभ चक्रवर्ती को स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किया गया था. मेघालय की स्क्रीनिंग कमिटी में ऑस्कर फर्नांडिज, ताम्र ध्वज साहू और मीनाक्षी नटराजन सदस्य बनाए गए. नगालैंड चुनाव के लिए कुमारी शैलजा, गौरव गोगोई और मौसम नूर को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
मेघालय में मुकुल संगमा दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे
मेघालय के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके मुकुल मंडा संगमा दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. वे सोंगसाक (Songsak) और अंपाठी (Ampathi) सीट से चुनाव लड़ेंगे. मुकुल संगमा के नेतृत्व में पिछले चुनावों में कांग्रेस ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 29 सीटों पर विजयी हासिल की थी.
त्रिपुरा में 18 फरवरी, मेघालय-नागालैंड में 27 फरवरी को होगा चुनाव
तीन चरणों में चुनाव
चुनाव आयोग ने बीते गुरुवार को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनावों की तिथियों का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा. तीनों राज्यों के चुनावी नतीजों का ऐलान 3 मार्च को होगा. मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में 60-60 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल क्रमश: 6, 13, 14 मार्च को समाप्त हो रहा है.
भाजपा का वाम दलों के गढ़ त्रिपुरा और केरल पर निशाना
INC COMMUNIQUE
Announcement of the list of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Tripura. pic.twitter.com/f7XgP0Khn7
— INC Sandesh (@INCSandesh) 27 जनवरी 2018
राहुल गांधी पूर्वाेत्तर दौरे पर
उधर, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने 30 जनवरी को दो दिन के मेघालय दौरे पर जा रहे हैं. वहां वे पार्टी नेताओं और सदस्यों से बात कर चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे.
INC COMMUNIQUE
Announcement of the list of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Meghalaya. pic.twitter.com/oUgcft3Eaa
— INC Sandesh (@INCSandesh) 27 जनवरी 2018
अमित शाह का दौरा
आगामी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अगरतला में जन सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने इस राज्य को विकसित बनाने का दावा किया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने त्रिपुरा में माकपा के 25 साल के शासन में भ्रष्टाचार के कारण राज्य के पिछड़ने का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में त्रिपुरा को आदर्श और विकसित राज्य बनाना चाहते हैं.
वाम दलों का है कब्जा
त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा में वामदलों के 49 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के 10 सदस्य हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 50 सीटों पर चुनाव लड़ा था हालांकि वह अनेक सीटों पर जमानत भी नहीं बचा सकी थी. इस चुनाव में माकपा को 48.11 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस को 36.53 प्रतिशत वोट मिले. भाजपा का मत प्रतिशत 1.54 रहा था.