Trending Photos
मेरठ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की वजह से माहौल गरम है. चुनाव जीतने के लिए हर राजनीतिक पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच एक महिला उम्मीदवार को उसके प्रोफेशन के लिए निशाना बनाया जा रहा है. हस्तिनापुर (Hastinapur) विधान सभा सीट से कांग्रेस (Congress) की महिला उम्मीदवार अर्चना गौतम (Archana Gautam) की बिकिनी में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस पर अर्चना गौतम ने जवाब दिया है.
कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम ने कहा कि मैंने मिस बिकिनी 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया. मैं मिस उत्तर प्रदेश 2014 और मिस कॉस्मो वर्ल्ड 2018 रह चुकी हूं. मैं लोगों से अपील करती हूं कि मेरे प्रोफेशन और राजनीतिक करियर को मिलाकर ना देखें.
I represented India in Miss Bikini 2018. I was Miss Uttar Pradesh 2014 & Miss Cosmo World 2018. I request people to not merge my profession in the media industry with my political career: Congress candidate from Hastinapur actress Archana Gautam on her viral Bikini pics (14.01) https://t.co/RS20ZmMv0h pic.twitter.com/O2dAezdziI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 14, 2022
बता दें कि बीते 13 जनवरी को कांग्रेस ने यूपी विधान सभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें हस्तिनापुर सीट से अर्चना गौतम को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 125 उम्मीदवारों के नाम हैं. 125 उम्मीदवारों में 40 फीसदी महिला और 40 प्रतिशत युवाओं को रखा गया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसा करके हम नई तरह की राजनीति की शुरुआत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BJP में शामिल हो चुके मुलायम के समधी का तीखा हमला, उड़ जाएगी अखिलेश यादव की नींद
जान लें कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 125 में से 50 टिकट महिलाओं को दिए गए हैं. कांग्रेस ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी विधान सभा चुनाव का टिकट दिया है. वहीं शाहजहांपुर से आशा वर्कर पूनम पांडे को टिकट दिया गया है, जिन्होंने मानदेय बढ़ाने के लिए आंदोलन चलाया था.
LIVE TV