संसद में कामकाज नहीं होने के खिलाफ कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी अनशन आज
Advertisement
trendingNow1388721

संसद में कामकाज नहीं होने के खिलाफ कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी अनशन आज

कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रव्यापी अनशन का ऐलान किया है. इसमें संसद में कामकाज नहीं होने का मुद्दा प्रमुख है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार की नाकामी तथा संसद की कार्यवाही ठप होने के खिलाफ अपनी पार्टी के राष्ट्रव्यापी अनशन के तहत सोमवार को राजघाट पर प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ और देश में सांप्रदायिक सौहार्द तथा शांति को बढावा देने के लिए सभी राज्य और जिला मुख्यालयों में एकदिवसीय अनशन कर रहे हैं. 

राष्ट्रीय राजधानी में, राहुल गांधी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार तथा सीबीएसई पेपर लीक, पीएनबी घोटाले, कावेरी मुद्दे तथा आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जे जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संसद में चर्चा कराने में उसकी नाकामी के खिलाफ धरना देंगे.

विपक्ष एकजुट हो जाए तो 2019 में मोदी भी बनारस में हार सकते हैं : राहुल गांधी

सिंघवी के खिलाफ नारे
एक तरफ जहां कांग्रेसी पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी. कोलकाता हवाई अड्डे पर कांग्रेसियों ने अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ नारेबाजी की. 

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव तीन चरणों में 1, 3 और 5 मई को होने हैं. राज्य में विपक्षी पार्टियों ने सत्ताधारी तृणमूल के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि नामांकन दाखिल करने से रोकने के लिए वे हमला कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं. 

पंचायत चुनाव से संबंधित कथित हिंसा को लेकर भाजपा द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में सिंघवी ने पश्चिम बंगाल सरकार का पक्ष रखा था. रविवार की सुबह हवाई अड्डे पर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने ‘मनु सिंघवी वापस जाओ’ के नारे लगाए. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news