Corona Update Today: 26 दिनों में सबसे कम मामले, दर्ज हुई अब तक की Highest Recovery
Advertisement
trendingNow1902845

Corona Update Today: 26 दिनों में सबसे कम मामले, दर्ज हुई अब तक की Highest Recovery

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 4,22,436 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक 2,15,96,512 लोग Covid-19 से ठीक हो चुके हैं. 

 

फाइल फोटो साभार: ANI

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है, इससे भी ज्यादा राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है. देश में अब तक की Highesgt Recovery दर्ज हुई है. 85% से ऊपर रिकवरी हो गई है. बात करें नए मामलों की तो बीत दो दिनों से काफी कम केस हुए हैं. तीसरे दिन भी आंकड़ा 3 लाख से नीचे रहा है.

26 दिनों में सबसे कम आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना के 2,63,533 नए मामले सामने आए, जो कि 26 दिनों में सबसे कम हैं. 21 अप्रैल के बाद पहली बार सोमवार को कोविड मामलों की संख्या तीन लाख से कम आई. भारत में कोविड-19 सक्रिय मामल 33,53,765 रह गए हैं. 

27 फीसदी केस घटे 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 4,22,436 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक 2,15,96,512 लोग Covid-19 से ठीक हो चुके हैं. कोरोना संकट के बीच लगातार सकारात्मक रुझान बना हुआ है. 7 मई को सबसे ज्यादा केस आये थे उसके बाद से अभी तक 27 फीसदी केस घट चुके हैं. आठ राज्य जिनमें ज्यादा संक्रमण आ रहा था वहां भी केस अब कम हुए हैं.

65% Active Case सिर्फ 8 राज्यों में
स्वास्थ्य मंत्रालय दारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब 65% Active Case सिर्फ 8 राज्यों में हैं. इसी तरह 75% नए केस भी सिर्फ 10  राज्यों में आ रहे हैं. सरकार की तरफ से कहा गया है कि पिछले 24  घंटे का रिकवरी ट्रेंड बहुत अच्छा है इसको लगातार ऐसे जारी रखना होगा.

यह भी पढ़ें: एम्बुलेंस केस: पप्पू यादव पर रूडी का पलटवार, बोले- अपराधी से लड़ना बहुत मुश्किल

वैक्सीन की स्पीड हुई और तेज
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 18,44,53,149 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 15,10,418 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 17 मई तक 31,82,92,881 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 18,69,223 नमूनों की सोमवार को जांच की गई.

(इनपुट: एजेंसी)

VIDEO-

Trending news