गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूल बस से अपहृत पांच वर्षीय एक बच्चे को गाजियाबाद में पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच हुई मुठभेड़ के बाद छुड़ा लिया गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूल बस से अपहृत पांच वर्षीय एक बच्चे को गाजियाबाद में पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच हुई मुठभेड़ के बाद छुड़ा लिया गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध शाखा आलोक कुमार ने कहा कि एक कथित अपहरणकर्ता रवि (25) की मौत हुई, जबकि उसका सहयोगी पंकज (21) घायल है और तीसरे अपहरणकर्ता नितिन (28)को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि कथित अपहरणकर्ताओं ने रेहान नाम के लड़के को साहिबाबाद गाजियाबाद के शालीमार सिटी के एक अपार्टमेंट में रखा था, जहां से बच्चे को मुठभेड़ के बाद तड़के एक बजे छुड़ाया गया. कुमार ने कहा कि थोक के एक कारोबारी के बेटे रेहान का 25 जनवरी को उसकी स्कूल बस से कथित रूप से रवि और पंकज ने अपहरण किया था. अधिकारी ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार कथित अपहरणकर्ताओं ने मंडोली रोड पर बस का दरवाजा जबरन खोला और बस चालक नरेश थापा पर गोली चलाई.
यह भी पढ़ें- दिल्ली : बदमाशों ने स्कूल बस ड्राइवर को गोली मारी, नर्सरी क्लास के बच्चे का अपहरण किया
स्थानीय पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था. हालांकि 28 जनवरी को इस मामले को पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराध शाखा को सौंपा गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस उपायुक्त राम गोपाल नाइक के नेतृत्व में अपराध शाखा की एक टीम गठित की गई जिसने उस इलाके का पता लगाया जहां कथित अपहरणकर्ता छिपे थे. टीम ने संदिग्ध नितिन के आवागमन पर नजर रखी और उसे पांच फरवरी को सीमापुरी से गिरफ्तार किया गया.
अधिकारी ने कहा कि उसने रवि और पंकज के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण करने की बात कबूली और उनके ठिकाने की जानकरी दी. उन्होंने कहा कि निरीक्षक विनय त्यागी सहित अपराध शाखा की टीम ने छह फरवरी को अपार्टमेंट की पहचान की जहां दोनों ने त्यागी और कमांडो कुलदीप सिंह पर कथित रूप से गोली चलाई. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. कुमार ने कहा, ‘‘फ्लैट में घुसने पर पुलिस को रवि और पंकज घायल अवस्था में मिले.
यह भी पढ़ें- ठाणे: नाबालिग का अपहरण करने वाले शख्स को 7 साल की कैद
उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां रवि की मौत हो गई. उसके गर्दन पर पीछे की तरफ गोली के छर्रे लगे थे.’’ उन्होंने कहा कि पंकज के भी छर्रे लगे हैं और उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. लड़के के पिता ने उसके सुरक्षित मिलने पर खुशी जताई और पुलिस को धन्यवाद दिया.