'CBI डायरेक्टर के खिलाफ अस्थाना की शिकायत दुर्भावनापूर्ण'
Advertisement
trendingNow1449420

'CBI डायरेक्टर के खिलाफ अस्थाना की शिकायत दुर्भावनापूर्ण'

एजेंसी की तरफ से कहा गया कि शिकायत का मकसद केवल आलोक वर्मा की छवि को खराब करना और अधिकारियों को डराना है.

CBI के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना और डायरेक्टर आलोक वर्मा. (बाएं से दाएं)

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना द्वारा केंद्रीय सर्तकता आयोग (सीवीसी) से सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा के खिलाफ की गई शिकायत को 'दुर्भावनापूर्ण' और 'ओछी' करार दिया. एजेंसी ने कहा कि शिकायत का मकसद सीबीआई प्रमुख की छवि को खराब करना और अधिकारियों को भयभीत करना है. एजेंसी ने एक बयान में कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सही तरीके से जांच किए बगैर सीबीआई के निदेशक की छवि खराब करने और संगठन के अधिकारियों को धमकाने के लिए सार्वजनिक तौर पर निराधार और तुच्छ आरोप लगाए जा रहे हैं."

बताया जा रहा है कि विशेष निदेशक की शिकायत के आधार पर सीवीसी ने सीबीआई से कुछ मामलों की फाइल मांगी है. सीबीआई ने बयान में कहा, "सीवीसी के पत्र के जवाब में सीबीआई के मुख्य सर्तकता अधिकारी (सीवीओ) ने बताया कि शिकायतकर्ता (अस्थाना) द्वारा की गई शिकायत सीबीआई के कुछ अधिकारियों को भयभीत करने की कोशिश है, जो करीब आधा दर्जन मामलों में उनकी भूमिका की जांच कर रहे हैं."

fallback
गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं राकेश अस्थाना. (फाइल फोटो)

सीबीआई का यह बयान मीडिया की उस रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें यह दावा किया गया है कि अस्थाना ने उनके तहत कार्य कर रहे विशेष जांच दल द्वारा की जा रही जांच में दखल देने का आरोप लगाते हुए सीवीसी के पास शिकायत दर्ज की है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news