ये सभी खिलाड़ी पावरलिफ्टर हैं. इनमें से एक विश्व चैंपियन भी रह चुका है. यह दुर्घटना कार के संतुलन बिगड़ने के कारण हुई.
Trending Photos
नई दिल्ली : दिल्ली-पानीपत हाईवे पर रविवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में चार खिलाड़ियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. ये सभी खिलाड़ी पावरलिफ्टर हैं. इनमें से एक विश्व चैंपियन भी रह चुका है. यह दुर्घटना कार के संतुलन बिगड़ने के कारण हुई. ये खिलाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार से किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. जैसे ही इनकी कार दिल्ली से बाहर निकली तभी यह हादसा हो गया. पुलिस ने बताया कि हादसा कोहरे के कारण हुआ है. कोहरे के चलते कार का ड्राइवर सड़क पर डिवाइडर को नहीं देख सका. सक्षम को एम्स में भर्ती कराया गया है.
कार के परखच्चे उड़े
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पावर लिफ्टिंग के 6 खिलाड़ी रविवार की सुबह कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. दिल्ली-पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर पर खिलाड़ियों की कार नियंत्रण खोकर डिवाइडर से टकराई और फिर एक खंभे से जा टकराई. इस टक्कर में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य सक्षम यादव और रोहित बाली को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में सक्षम को एम्स में रैफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
बढ़ रही हैं सड़क दुर्घटनाएं, 2016 में 65 फीसदी से अधिक लोग हुए दिव्यांग
घायलों में एक पावर लिफ्टिंग के विश्व चैंपियन सक्षम यादव शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है. अभी उनकी हालत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. मृतक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं. वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले हैं. बाकी खिलाड़ी दिल्ली के तिमारपुर एरिया के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि मृतकों में टीमकचंद सौरभ, योगेश और हरीश शामिल हैं.
सक्षम यादव ने रूस के मास्को में दिसंबर 2017 में हुई वर्ल्ड कप पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर भारत का नाम रोशन किया था. सक्षम दो बार विश्व चैंपियन रह चुके हैं. उनके सिर पर गहरी चोट लगी है. पुलिस ने बताया कि पहले तो घायलों को नरेला स्थित राजा हरिश्चंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटल में रैफर कर दिया गया.
सड़क दुर्घटना के पीड़ितों का होगा मुफ्त में इलाज, दिल्ली सरकार उठाएगी खर्च
हॉस्पिटल में उनके परिजन पहुंच चुके हैं. यह हादसा सुबह चार बजे हुआ था. हादसे में कार के परखच्चे उड़े गए. पुलिस ने बताया कि कार की हालत देखकर कहा जा सकता है कि कार की रफ्तार बहुत तेज रही होगी. अलीपुर पुलिस ने दुर्घटना का जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि घना कोहरा होने के कारण तेज स्पीड में कार चलाता हुआ ड्राइवर सड़क के डिवाइडर को देख नहीं पाया और कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए एक खंबे से जा टकराई. यह एक्सीडेंट इतना तेज था कि कार की छत ही उड़ गई.
कौन हैं सक्षम यादव
दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले सक्षम यादव पावर लिफ्टर हैं. वह दो बार पावर लिफ्टिंग के दो बार विश्व चैंपियन रह चुके हैं. दिसंबर 2017 में रूस के मास्को में हुई वर्ल्ड कप पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सक्षम से गोल्ड मैडल जीता था. पिछले साल नवंबर में मलेशिया में हुई चैंपियनशिप में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. सक्षम Tone Zone जिम के सदस्य हैं और टोन जोन की तरफ से ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं. सक्षम ने ट्रेनर सुनील लोचाव से पावर लिफ्टिंग के गुर सीखे हैं. मास्को में चैंपियनशिप जीत कर आए सक्षम का भारत में भव्य स्वागत किया गया था.