2008 गुजरात ब्लास्ट का मास्टरमाइंड आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1367160

2008 गुजरात ब्लास्ट का मास्टरमाइंड आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी गिरफ्तार

अब्दुल सुभान कुरैशी को भारत का ओसामा बिन लादेन कहा जाता है यह इंडियन मुजाहिद्दीन और सिमी से जुड़ा है. यह मोस्ट वांटेड आतंकी देश में दहशत फैलाने की कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह ने बताया कि आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी दिल्ली के गाजीपुर में अपने किसी साथी से मिलने के लिए आया था  (फोटोः एएनआई)

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली से आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के कुख्यात आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस और एनआईए की टीम ने एक मुठभेड़ के बाद इसे गाजीपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए इस आतंकी का नाम अब्दुल सुभान कुरैशी बताया जा रहा है. अब्दुल सुभान कुरैशी को भारत का ओसामा बिन लादेन कहा जाता है यह इंडियन मुजाहिद्दीन और सिमी से जुड़ा है. यह मोस्ट वांटेड आतंकी देश में दहशत फैलाने की कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है.आतंकी अब्दुल कुरैशी दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलुरु में हुए ब्लास्ट में शामिल था. कुरैशी साल 2006 में मुंबई में ट्रेन में हुए ब्लास्ट का भी संदिग्ध माना जाता है. अब्दुल सुभान कुरैशी साल 2008 में गुजरात में हुए सीरियल धमाकों का मास्टर माइंड बताया जा रहा है.  

  1. अब्दुल सुभान कुरैशी को भारत का ओसामा बिन लादेन कहा जाता है
  2. कुरैशी साल 2006 में मुंबई में ट्रेन में हुए ब्लास्ट का भी संदिग्ध
  3. भारत से नेपाल भाग गया था आतंकी बाद में दो साल सऊदी अरब भी गया

दिल्ली पुलिस का बयान
दिल्ली पुलिस ने इस आतंकी की गिरफ्तारी पर कहा है कि, यह आतंकी इंडियन मुजाहिद्दीन का फाउंडर रहा है और दोबारा से अपने आतंकी संगठन को भारत में खड़ा करने की फिराक में था. यूपी महाराष्ट्र कर्नाटक में आईएम को सक्रिय कर रहा था. 2008 में आतंकी सुभान गुजरात भाग गया था और यहां इसने रियाज भटकल के साथ धमाकों की साजिश रची थी. आतंकी सुभान पर कई राज्यों की पुलिस की नजर थी.

fallback

नेपाल में अंग्रेजी शिक्षक के रूप में काम कर रहा था
आतंकी सुभान  पिछले कई सालों से नेपाल में रह रहा था. वह बिहार के रक्सौल के रास्ते नेपाल में घुसा और वहां ही रहने लगा. नेपाल में आतंकी सुभान कुरैशी अंग्रेजी के टीचर के रूप में काम कर रहा था. इसके बाद सुभान फर्जी दस्तावेजों के जरिए विदेश गया था. 

सऊदी अरब में दो साल रहा आतंकी सुभान 
2015 से 2017 के बीच में यह सऊदी अरब चला गया था. विदेश में इसका कई लोगों से संपर्क हुआ. यह दोबारा भारत आया था क्योंकि इसे इंडियन मुजाहिद्दीन को दोबारा से खड़ा था. यह दिल्ली में अपने किसी साथी से मिलने के लिए आया था. इसके पास से 9 एमएम पिस्टल मिली है और कुछ कारतूस भी मिले है. इसके पास से पुलिस को नेपाल का फर्जी पासपोर्ट भी मिला है. पुलिस ने बताया कि इसको गिरफ्तार करने के दौरान दिल्ली पुलिस और एनआईए की टीम ने साझा अभियान चलाया. इस दौरान 12 से 13 राउंड फायरिंग भी हुई.

अपने साथी से मिलने के लिए दिल्ली आया था आतंकी
पुलिस ने 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली में इस आतंकी द्वारा किसी भी तरह की साजिश किए जाने की खबरों को खारिज किया है. पुलिस ने बताया है कि  यह दिल्ली में किसी भी वारदात को अंजाम देने के लिए नहीं आया था. दिल्ली के गाजीपुर में सुभान अपने एक साथी से मिलने के लिए आया था.

भारत का लादेन है कुरैशी 
कुरैशी को बम का एक्सपर्ट माना जाता है, ऐसी भी खबरें उसे लेकर समाने आई है कि उसने बेंगलुरू और हैदराबाद की टॉप आईटी कंपनियों के साथ काम भी किया था. अब्दुल कुरैशी को भारत का ओसामा बिन लादेन कहा जाता था, यह अपना वेश बदलने में मास्टर था. इसी के चलते इसने कई बार पुलिस को गच्चा दिया. 

अहमदाबाद 2008 ब्लास्ट
अहमदाबाद में  26 जुलाई साल 2008 को शहर की 21 अलग-अलग जगहों पर धमाके हुए थे. ये सभी धमाके 70 मिनट के अंतराल में हुए. इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हुई थी और 200 लोग घायल हुए थे. आतंकियों ने जयपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट की तरह ही यहां भी टिफिन में बम रखे थे और इन्हें प्लांट करने के लिए साइकिल का इस्तेमाल किया था. इससे पहले 13 मई 2008 को जयपुर में हुए ब्लास्ट के बाद कई टीवी चैनलों को मिले धमकी भरे ईमेल में इन धमाकों के पीछे इस आतंकी संगठन (इंडियन मुजाहिद्दीन) का नाम सामने आया था.  

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news