दिल्ली सरकार का ऐलान, ऑड-ईवन के दौरान DTC और क्लस्टर बसों में नहीं लगेगा किराया
Advertisement
trendingNow1350467

दिल्ली सरकार का ऐलान, ऑड-ईवन के दौरान DTC और क्लस्टर बसों में नहीं लगेगा किराया

नई दिल्लीः दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम के दौरान सभी डीटीसी बसों और क्लस्टर बसों में यात्रियों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. यानि 13 से 17 नवंबर तक चलने वाली ऑड-ईवन स्कीम के तहत दिल्ली जो कोई भी डीटीसी बसों या क्लस्टर बसों में यात्रा करेगा उसे यात्रा करने के लिए कुछ नहीं देना है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा "दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम के दौरान सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार 13 से 17 नवंबर तक यात्रियों को डीटीसी और सभी क्लस्टर बसों में मुफ्त में यात्रा की सुविधा मुहैया कराएगी  "

file pic

नई दिल्लीः दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम के दौरान सभी डीटीसी बसों और क्लस्टर बसों में यात्रियों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. यानि 13 से 17 नवंबर तक चलने वाली ऑड-ईवन स्कीम के तहत दिल्ली जो कोई भी डीटीसी बसों या क्लस्टर बसों में यात्रा करेगा उसे यात्रा करने के लिए कुछ नहीं देना है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा "दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम के दौरान सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार 13 से 17 नवंबर तक यात्रियों को डीटीसी और सभी क्लस्टर बसों में मुफ्त में यात्रा की सुविधा मुहैया कराएगी  "

  1. दिल्ली में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक होना है ऑड-ईवन
  2. ऑड-ईवन के दौरान डीटीसी में होगी मुफ्त में यात्रा
  3. क्लस्टर बसों में भी नहीं लगेगा कोई पैसा, दिल्ली सरकार फैसला

 

 

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए 13 से 17 नवंबर के बीच ऑड-ईवन स्कीम लागू करने का ऐलान किया है.  दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के पास करीब 4,000 बसें हैं, जबकि 1,600 क्लस्टर बसें हैं. मेट्रो के अलावा बड़ी संख्या दिल्ली वासी इन दोनो बस सेवाओं के जरिए सफर करते हैं. बहरहाल, आप के सत्ता में आने के बाद डीटीसी कोई नई बस नहीं खरीद सकी है. ऑड-ईवन योजना सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगी और इसमें महिला चालकों और दोपहिया वाहनों को छूट दी गई है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news