खुलासा : रेप के बाद 5 साल की मासूम ने की थी टीचर से शिकायत, लेकिन टीचर ने...!
Advertisement
trendingNow1341045

खुलासा : रेप के बाद 5 साल की मासूम ने की थी टीचर से शिकायत, लेकिन टीचर ने...!

जब बच्ची की मां बाथरूम में गई तो उन्हें वो कपड़ों पर से खून के धब्बे धोती हुई मिली. जमीन पर फैले पानी में भी खून था.

बच्ची ने घटना के बाद की थी टीचर से शिकायत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: शाहदरा के एक स्कूल में पांच वर्षीय बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मासूम बच्ची ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के बार में स्कूल टीचर से शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद बच्ची डरी-सहमी घर पहुंची और बाथरूम में अपने कपड़ों पर लगे खून के धब्बे धोने लगी. इस दौरान उसकी मां वहां आई तो उन्होंने खून देखकर बच्ची से सवाल किए. जब बच्ची ने जवाब नहीं दिया तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां रेप की पुष्टि हुई और मासूम के साथ हुई हैवानियत की सच्चाई सामने आ गई.

  1. 5 साल की बच्ची से रेप के मामले में नया खुलासा
  2. बच्ची ने घटना के बाद की थी टीचर से शिकायत
  3. घर पर बच्ची ने धोए थे कपड़ों से खून के धब्बे

अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, घटना के दिन जब बच्ची घर आई तो उसने खाना खाने से मना कर दिया. वो माता-पिता से बातचीत भी नहीं कर रही थी, जिससे उन्हें लगा कि उसे बुखार है. थोड़ी देर बाद जब बच्ची की मां बाथरूम में गई तो वो उन्हें कपड़ों पर से खून के धब्बे धोती हुई मिली. जमीन पर फैले पानी में भी खून था. घबराए माता-पिता उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां रेप की पुष्टि हुई.

ये भी पढ़ें- 5 साल की बच्ची से रेप के मामले में सीएम केजरीवाल ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

पीड़िता की मां के मुताबिक, बच्ची ने उन्हें बताया कि घटना के बाद उसने एक महिला टीचर से शिकायत की थी. लेकिन उन्होंने उसकी बात को हंसते हुए टाल दिया और बस यह कह दिया कि वो अंकल को बाद में पीटेंगी. 

टीचर की लापरवाही पर गुस्सा जताते हुए मां ने कहा कि अगर वो बच्ची की शिकायत पर कोई कदम उठातीं तो उनकी बच्ची घर आकर खून के धब्बे नहीं धो रही होती. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि मामले के बारे में पता चलने पर टीचर अस्पताल भी आई थी और उन्होंने अकेले में बच्ची को चॉकलेट देते हुए घटना के बारे में चुप रहने का दबाव बनाने की कोशिश की. हालांकि, शिक्षिका ने आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा कि वो मानवता के नाते अस्पताल गई थी. उन्होंने ये भी कहा कि वो भला ऐसे मामले में बच्ची को चॉकलेट देकर चुप रहने के लिए क्यों कहेंगी.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम छात्र हत्‍या मामला : आज सुप्रीम कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई, सुरक्षा पर कोर्ट सख्‍त

गौरतलब है कि पुलिस ने मामले में रेप के आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से बच्ची सदमे में है. उसकी शारीरिक हालत भी ठीक नहीं है. हर तीन घंटे में उसकी पट्टी बदली जा रही है. 

Trending news