केजरीवाल ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट का फैसला दिल्ली की जनता की जीत है.'
Trending Photos
नई दिल्ली : दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अधिकारों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है. केजरीवाल ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट का फैसला दिल्ली की जनता की जीत है.'
केजरीवाल ने फैसले के कुछ मिनटों के बाद ट्वीट किया, 'दिल्ली के लोगों की एक बड़ी जीत...लोकतंत्र के लिए एक बड़ी जीत...'
A big victory for the people of Delhi...a big victory for democracy...
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 4, 2018
'एलजी प्रशासनिक प्रमुख, लेकिन कैबिनेट के हर फैसले को रोक नहीं सकते'- SC, 10 खास बातें
वहीं, इस मामले पर वकील सोमनाथ भारती ने कहा है कि जमीन, कानून और पुलिस पर दिल्ली सरकार का हक नहीं है. इन तीन विषयों के अलावा दिल्ली सरकार सभी चीजों पर अपना हक जता सकती है.
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं, सुप्रीम कोर्ट के 5 में से 3 जजों का फैसला
फैसले के तुंरत बाद मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह इस फैसले से खुश हैं और यह सुप्रीम कोर्ट की ऐतिहासिक टिप्पणी हैं, अब कोई भी फाइल नहीं भेजनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि 3 विषय छोड़कर दिल्ली सरकार के पास सभी अधिकार मौजद हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के प्रशासनिक कार्यों में एलजी मनमानी नहीं कर सकते हैं.