शनिवार को नोएडा सेक्टर-46 में आम आदमी पार्टी की जन अधिकार यात्रा के समापन पर हुई सभा में केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के चार राज्य बनाए जाने की मांग की.
Trending Photos
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से यूपी को प्रदेशों में बांटने की मांग उठा दी है. शनिवार को नोएडा सेक्टर-46 में आम आदमी पार्टी की जन अधिकार यात्रा के समापन पर हुई सभा में केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के चार राज्य बनाए जाने की मांग की. ये प्रस्ताव सबसे पहले यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी सरकार के दौरान दिया था. उन्होंने यूपी को प्रदेशों में बांटने की मांग की थी. अब इस मांग को केजरीवाल ने फिर से हवा देने की कोशिश की है.
आम आदमी पार्टी की सभा के दौरान उन्होंने यह भी ऐलान किया कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर प्रदेश में संघर्ष करेगी. केजरीवाल ने कहा, "UP एक बड़ा राज्य है, छोटे राज्य में विकास आसान होता है, इसलिए स्थानीय ज़रूरत को पूरा करने के लिए हम उत्तर प्रदेश को अवध, बुंदेलखंड, पुर्वांचल व पश्चिम में बांटने की मांग का समर्थन करते हैं, न सिर्फ समर्थन, हम इसके लिए संघर्ष भी करेंगे."
"UP एक बड़ा राज्य है, छोटे राज्य में विकास आसान होता है, इसलिए स्थानीय ज़रूरत को पूरा करने के लिए हम उत्तर प्रदेश को अवध, बुंदेलखंड, पुर्वांचल व पश्चिम में बाटने की मांग का समर्थन करते हैं, न सिर्फ समर्थन, हम इसके लिए संघर्ष भी करेंगे"- @ArvindKejriwal#AKinUPJanAdhikarRally pic.twitter.com/pWGXLTznRI
— AAP (@AamAadmiParty) September 8, 2018
इस सभा में उनके साथ भाजपा के बागी नेता यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद थे. केजरीवाल ने पूर्व केंद्रीयमंत्री यशवंत सिन्हा से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आग्रह किया. सभा के दौरान अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपने बड़े आकार के कारण विकास की दौड़ में पिछड़ रहा है. सभा में अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया.
"जो काम @ArvindKejriwal ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और अब सरकार को जनता के द्वार लाने का काम किया है, भूतो न भविष्यतो...
न ऐसा हुआ है और न आगे कोई कर पायेगा"- @ShatruganSinha #AKinUPJanAdhikarRally pic.twitter.com/wa9DLJqzgW— AAP (@AamAadmiParty) September 8, 2018
इस मौके पर भाजपा के सांसद और बागी रुख अख्तियार कर चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मौके पर अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, केजरीवाल की सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा की दिशा में जैसा काम किया है, ऐसा काम कोई नहीं कर सकता.