परिवार के 11 सदस्यों को अंतिम बार देखने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी का दावा है कि परिवार ने घटना की रात 10:30 बजे 20 रोटियों को ऑर्डर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : बुराड़ी के जिस घर में एक ही परिवार के 11 लोग मृत मिले उसके आसपास रहने वालों ने दावा किया है कि इस घर की एक तरफ की दीवार पर लगे 11 पाइपों का 'गुप्त अर्थ' है. हालांकि पुलिस ने पाइपों और मौतों के बीच किसी तरह के संबंध से इनकार किया है. उधर स्थानीय लोगों का दावा है कि मृतकों की आत्माओं के लिए 11 पाइप लगाए गए थे. हालांकि एक पड़ोसी ने कहा कि लकड़ी के सामान का कारोबार करने वाले परिवार ने पाइप इसलिये लगाये थे ताकि प्लाईवुड पर लगाये गये रसायन से उठने वाला जहरीला धुआं इन पाइपों से होकर निकल सके. इस बीच परिवार के 11 सदस्यों को अंतिम बार देखने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी का दावा है कि परिवार ने घटना की रात 10:30 बजे 20 रोटियों को ऑर्डर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शी ऋषि इसे रात 10:45 बजे उनके घर पहुंचाने गया था. बेटी ने ऑर्डर लेने के बाद पिता से उसका पेमेंट करने को कहा था. ऋषि ने बताया कि उस समय सबकुछ सामान्य दिख रहा था.
नोट्स से मिले ‘बड़ तपस्या’ के संकेत
पुलिस को नोट्स से संकेत मिले हैं कि हो सकता है कि भाटिया परिवार 'बड़ तपस्या' करने का प्रयास कर रहा हो. पुलिस ने कहा कि घर के अंदर एक मंदिर में मिले दो रजिस्टर में लिखे नोट्स में 'मोक्ष' 'बड़ तपस्या' और 'शून्य' का जिक्र है.
They had placed an order for 20 rotis at 10:30pm, I went to deliver it at 10:45pm. Daughter took the order & asked her father to pay me. Everything was normal: Rishi, delivery boy who was the last person to see the 11-member-family which was found dead in Delhi's Burari on July 1 pic.twitter.com/fkmrE7VciI
— ANI (@ANI) July 3, 2018
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि नोट्स में लिखा था कि अगर कोई कुछ खास रीतियों का पालन करता है तो उनकी समस्याएं सुलझती हैं और भगवान खुश होता है.
Delhi: Crime Branch team visits the house in Burari where bodies of 11 members of a family were found on Sunday. pic.twitter.com/F9r3Wt7lba
— ANI (@ANI) July 3, 2018
ऐसा लगता है कि रीतियां गड़बड़ हो गयीं. नोट्स में जिक्र है कि स्टूल पर चढ़ने, चेहरे को ढकने, मुंह पर टेप लगाने और गले पर चुन्नी लपेटने के बाद कैसे नीचे उतरकर अन्य की मदद करनी है. नोट्स में अनुष्ठान शुरू होने से पहले जाप करने का तथा 'शून्य' के बारे में सोचने का जिक्र भी है ताकि उनके मन में अन्य विचार न आए.
क्या है मामला
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक जुलाई को रहस्यमय परिस्थितियों में 7 महिलाओं सहित एक ही परिवार के 11 सदस्य मृत पाए गए. पुलिस ने बताया कि 10 लोग फंदे से लटके मिले. उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी जबकि 75 वर्षीय एक महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. दो मृतक नाबालिग हैं. पुलिस के मुताबिक, एक पड़ोसी ने सबसे पहले उन्हें सूचना दी कि छह से सात लोगों ने खुदकुशी कर ली है. लेकिन जब घटनास्थल पर पहुंचा तो पता चला कि एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार प्लाईवुड का व्यापार करता था और वे करीब 20 साल से इलाके में रहते थे.