बुराड़ी केसः ललित ने मौत की उस रात रजिस्टर के आखिरी पन्ने पर लिखा, मंगल, बुध, शुक्र, शनि...
Advertisement
trendingNow1415615

बुराड़ी केसः ललित ने मौत की उस रात रजिस्टर के आखिरी पन्ने पर लिखा, मंगल, बुध, शुक्र, शनि...

पुलिस को 30 जून को लिखा गया आखिरी रजिस्टर का पन्ना मिला है जिसमे चार शब्द लिखे हैं. 

FILE PIC

नीरज गौड़, नई दिल्लीः बुराड़ी में 11 रहस्मयी मौतों की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस लगातार अपनी जांच को तेज किए हुए है. इन मौतों की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है और इस केस में रोज नई-नई बात जांच के दौरान सामने आ रही है. क्राइम ब्रान्च की टीम शुक्रवार को एक बार फिर उस घर में जांच के लिए पहुंची और नाट्य रूपांतरण करने के बाद वो 9 स्टूल और तार अपने साथ ले गई जिसका अंदेशा है की आत्महत्या के लिए इनका इस्तेमाल किया गया था.

  1. क्राइम ब्रांच की टीम ने घर में किया नाट्य रूपांतरण
  2. पुलिस जांच के लिए 9 स्टूल और तार ले गई अपने साथ
  3. घरवालों के कॉल डिटेल्स भी पुलिस के पास मौजूद

क्राइम ब्रांच के सीनियर अफसर ने बताया की परिवार के सदस्यों की कॉल डिटेल आ गई है.जिसमे आखिरी कॉल ललित ने मकान बनाने वाले ठेकेदार को किया था.वहीं परिवार के सदस्यों ने 30 जून की रात 8 से 9 बजे के बीच कई कॉल किए गए थे. वहीं पुलिस को 30 जून को लिखा गया आखिरी रजिस्टर का पन्ना मिला है जिसमे चार शब्द लिखे हैं. इसमें मंगल, बुध, शुक्र और शनि का जिक्र है. अब पुलिस इन आखिरी शब्दों की भी जांच कर रही है कि आखिर इसके पीछे राज क्या क्या है. 

fallback

इसके अलावा पुलिस को जांच के दौरान दो सीसीटीवी हाथ लगे हैं जिसमे परिवार के लोग स्टूल ले जाते हुए नज़र आ रहे हैं..ज़ी न्यूज़ को मिले दूसरे सीसीटीवी 28 जून की शाम 7 बजकर 35 मिनट का है. जब ललित की पत्नी टीना दो ब्राउन कलर के स्टूल और भुप्पी का बेटा ध्रुव 2 स्टूल घर ले जाते हुए दिख रहा है. इस मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रान्च में इंपेक्टर सतीश अपनी टीम के साथ पहुंचे और घर में घटना का नाट्य रूपांतरण किया और रूम का नक्शा भी तैयार किया.तक़रीबन डेढ़ घंटे के बाद टीम 9 स्टूल ब्रॉउन और ग्रीन कलर के अपने साथ ले गई.

यह भी पढ़ेंः बुराड़ी : भाटिया परिवार ने रजिस्‍टर में लिखा था-11 दिन बाद 'लौटेंगे', इलाके में फैली दहशत

पुलिस ने यह भी कहा कि शुरुआत में रुचि नहीं लेने के बाद अब कुछ रिश्तेदार ललित के व्यवहार के बारे में बातें करने लगे हैं. ललित की पत्नी टीना ने अपनी बहनों और कुछ अन्य रिश्तेदारों से कहा था कि ललित में कभी-कभी उसके पिता की आत्मा आती है. बहरहाल, उन्होंने दावा किया कि उन्होंने कभी भी उसे विचित्र तरीके से व्यवहार करते नहीं देखा. उन्होंने कभी नहीं सोचा कि यह चिंता की बात हो सकती है क्योंकि उसके व्यवहार के कारण उसके परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ. बजाए इसके परिवार पिछले 11 वर्षों में समृद्ध हुआ जब ललित उन भ्रांतियों में पड़ने लगा. बहरहाल ललित के भाई और बहन को इस बारे में कुछ पता नहीं है जो राजस्थान और हरियाणा में रहते हैं.

Trending news