रेलवे के गेटमैन पर बदमाशों ने किया धारदार हथियार से हमला, उसके हाथ काटे
Advertisement
trendingNow1447478

रेलवे के गेटमैन पर बदमाशों ने किया धारदार हथियार से हमला, उसके हाथ काटे

रेलवे के दिल्ली - अम्बाला सेक्शन पर पड़ने वाले स्टेशन नरेला और राठधना के बीच गेट संख्या 19 पर तैनात गेट मैन पर रविवार रात बदमाशों ने हमला किया.

रेलवे के गेट मैन पर बदमाशों ने किया धारदार हथियार से हमला (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : रेलवे के दिल्ली - अम्बाला सेक्शन पर पड़ने वाले स्टेशन नरेला और राठधना के बीच गेट संख्या 19 पर तैनात गेट मैन पर रविवार रात बदमाशों ने हमला किया. बदमाशों ने गेटमैन के दोनों हाथ काट दिए और उसे मौके पर छोड़ कर फरार हो गए. हमले के पीछे कारण क्या थे इसका अब तक पता नहीं लग सका है. रेलवे की ओर से पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है. गेट मैन पर हमले की खबर मिलने के बाद कोई भी रेल कर्मी उस गेट पर काम करने को तैयार नहीं है. ऐसे में रेलवे को मजबूरी में इस गेट को अस्थाई तौर पर बंद करना पड़ा है. इस गेट से रोज हजारों की संख्या में आम लोग गुजरते हैं.

  1. रेलवे के गेट मैन पर बदमाशों ने किया धारदार हथियार से हमला
  2. इस हमले में बदमाशों के रेल कर्मी के दोनों हाथ काट दिए
  3. रेल कर्मी का इलाज रोहिणी के एक अस्पताल में चल रहा है

ड्यूटी के दौरान हुआ हमला
रेलवे की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि गेट मैन कुंदन कुमार गेट संख्या 19 पर तैनात थे. इनकी ड्यूटी राहत 12 बजे से सुबह 08 बजे तक थी. ड्यूटी के दौरान रात लगभग 0.30 से 01 बजे के बीच तीन अज्ञान व्यक्तियों ने कुंदन कुमार सिंह और उनके साथी चंदन कुमार सिंह पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में कुंदन सिंह के दोनों हाथ कट गए और वो मौके पर ही गिर पड़े. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. रोहिणी के सरोज अस्पताल में गेट मैन की सर्जरी की जा रही है.

ये भी पढ़ें : रेलवे ने बदले ये 7 नियम, भर्ती का फॉर्म भरने से पहले जानना है जरूरी

रेलवे के इस गेट पर कोई जाने को तैयार नहीं
सूत्रों के अनुसार गेट मैन पर हुए इस जानलेवा हमले के बाद कोई भी दूसरा गेट मैन या और कोई कर्मी गेट संख्या 19 पर ड्यूटी करने को तैयार नहीं है. वहीं रेलवे की ओर से इस गेट पर ड्यूटी के दौरान पुख्ता सुरक्षा को सुनिश्चित करने का भी प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि दिल्ली व आसपास के इलाकों में रेल कर्मियों पर अपराधियों द्वारा पहले भी हमले होते रहे हैं. रेलवे भी इस मामले की जांच कर रहा है. दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक आरएन सिंह ने बताया कि हम स्थानीय प्रशासन व पुलिस से रेल कर्मियों को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की गई है. उम्मीद है जल्द ही सुरक्षा उपलब्ध करायी जाएगी. अपराधियों को भी जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की गई है.

 

 

Trending news