राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कॉन्सिटीट्यूशन क्लब के बाहर उमर खालिद पर सोमवार को एक अज्ञात शख्स ने गोली चला दी.
Trending Photos
नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र और देशद्रोही नारों के मामले में आरोपी उमर खालिद पर सोमवार को एक अज्ञात शख्स ने गोली चला दी. उन पर ये हमला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कॉन्सिटीट्यूशन क्लब के बाहर किया गया. हालांकि इस हमले में उमर खालिद बाल बाल बच गए. उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जब खालिद क्लब के गेट पर थे तब दो गोलियां चलायी गयीं.खालिद ‘यूनाइटेड अगेंस्ट हेट’ संगठन के ‘खौफ से आजादी’ नामक एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, यहां पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. हम सभी लोग टी स्टॉल पर खड़े थे. इतने में एक आदमी आया, उसने सफेद रंग की शर्ट पहन रखी थी. उसने धक्का दिया और फायर दिया. इस कारण उमर नीचे गिर पड़े और इस कारण गोली उन्हें नहीं लगी. हमने उसे पकड़ना चाहा, लेकिन वह हवाई फायर करते हुए वहां से निकल गया.
Delhi: An unidentified man opened fire at JNU student Umar Khalid outside Constitution Club of India. He is unhurt. More details awaited. pic.twitter.com/ubNh4g4D80
— ANI (@ANI) August 13, 2018
आरोप है कि हमला करने आए शख्स पिस्तौल छोड़कर वहां से फरार हो गए. ये पिस्तौल सड़क पर पड़ी मिली है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.
#WATCH Delhi Police DCP Madhur Verma says 'It is being verified. Umar Khalid said that he was attacked. Somebody pounced on him and pushed, thereafter he tried to fire at Khalid.But couldn't. According to Khalid the attacker fired in the air and was chased by people' pic.twitter.com/vhQrknlokB
— ANI (@ANI) August 13, 2018
कहा जा रहा है कि यूनाइटेड अगेन्स्ट हेट नाम के एक संगठन ने सोमवार को ''खौफ से आजादी'' कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस घटना के बाद उमर खालिद ने कहा, देश में आज डर का माहौल है. जो भी सरकार के खिलाफ बोल रहा है, उसे खतरा है.
जॉइंट सीपी अजय चौधरी के मुताबिक उमर ख़ालिफ यहा कार्यक्रम में आए थे बाहर गए थे, चाय पीने तब उसी समय ये घटना हुई. पुलिस को जानकारी नही थी की अंदर कोई प्रोग्राम है. उमर का कहना है तब ही एक शख्स पर हमला किया. एक पिस्टल मौके से मिली है. फायरिंग हुई या नही उसकी जांच की जा रही है.