12 से 20 मार्च के बीच क्लीनिक आए मरीजों को अगले 15 दिनों के लिए होम क्वारंटीन होने के लिए कहा गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली में एक और मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर उत्तर पूर्वी के बाबरपुर इलाके में मोहल्ला क्लीनिक चलाता था. डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद जानकारी के मुताबिक 12 से 20 मार्च के बीच क्लीनिक आए मरीजों को अगले 15 दिनों के लिए होम क्वारंटीन होने के लिए कहा गया है.
क्लिनिक के बाहर एक नोटिस चिपकाया गया है जिसमें उन मरीजों से क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है जो 12 से 20 मार्च के बीच क्लिनिक आए थे.
Delhi: A Doctor of Mohalla Clinic in Babarpur has tested positive for #Coronavirus. A notice has been put up in the area asking patients who had visited the clinic between 12th to 20th March, should self-quarantine at home for the next 15 days. pic.twitter.com/pFDFaLjE7f
— ANI (@ANI) March 31, 2020
इससे पहले दिल्ली के एक मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि के बाद करीब 800 लोगों को क्वारनटीन में जाने को कहा गया था. दरअसल, सऊदी से लौटी एक महिला ने मोहल्ला क्लीनिक में जाकर अपना इलाज करवाया था. इस महिला के इलाज के दौरान मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए. जिसके बाद डॉक्टर की पत्नी और बेटी को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
जिसके बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने सामने आकर पूरा मामला बताया. उन्होंने बताया कि सऊदी अरब से आई शमा नाम की महिला ने अपना इलाज मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर गोपाल झा से करवाया था. महिला 12 मार्च को भारत आई थीं. महिला के संपर्क में आने से डॉक्टर के परिवार समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद उस इलाके के और डॉक्टर के संपर्क में आने वाले 800 लोगों को क्वारनटीन में रखने का फैसला किया गया है.
LIVE TV