दिल्ली सरकार ने कहा, एक साल के अंदर 2,000 नई CNG बसें खरीदी जाएंगी
Advertisement

दिल्ली सरकार ने कहा, एक साल के अंदर 2,000 नई CNG बसें खरीदी जाएंगी

परिवहन विभाग ने 2,000 सीएनजी गैर एसी बसों की खरीद की योजना को अंतिम रूप दिया है

2000 बसों में 1,000 बसें डीटीसी एवं 1000 बसें क्लस्टर योजना के लिए खरीदी जाएंगी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के आदेश पर गठित पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) की सार्वजनिक परिवहन पर टिप्पणी के बाद दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को घेाषणा की कि वह अगले एक साल में 2,000 नई सीएनजी बसें सड़कों पर उतारेगी. ईपीसीए ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शहर की सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाने के लिये ‘‘काफी कम’’ काम किया है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार परिवहन विभाग ने 2,000 सीएनजी गैर एसी बसों की खरीद की योजना को अंतिम रूप दिया है. इनमें .1,000 बसें डीटीसी एवं 1000 बसें क्लस्टर योजना के लिए हैं . परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘1,000 क्लस्टर बसों की खरीद के लिये निविदा आमंत्रित करने वाली सूचना (एनआईटी) 30 नवंबर, 2017 तक जारी किये जाने की संभावना है और विभाग को 10 महीने के भीतर इन बसों को सड़कों पर उतारने का निर्देश दिया गया है.’’

ईपीसीए के अध्यक्ष भूरे लाल ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली सरकार के पास 2,000 बसें खड़ी करने के लिए पर्याप्त जमीन है और आरोप लगाया कि अब तक कोई बस नहीं खरीदी गयी है.

Trending news