दिल्‍ली: सीएम केजरीवाल पर स्‍याही फेंकने वाली आरोपी महिला को पुलिस हिरासत में भेजा गया
Advertisement
trendingNow1281249

दिल्‍ली: सीएम केजरीवाल पर स्‍याही फेंकने वाली आरोपी महिला को पुलिस हिरासत में भेजा गया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को स्‍याही फेंकने वाली आरोपी महिला भावना अरोड़ा को सोमवार को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपी महिला सोमवार सुबह रोहिणी कोर्ट में पेश हुईं, जहां से कोर्ट ने उन्‍हें पुलिस कस्‍टडी में भेजने का फैसला सुनाया। भावना आज सुबह करीब साढ़े दस बजे रोहिणी कोर्ट पहुंचीं थी।

दिल्‍ली: सीएम केजरीवाल पर स्‍याही फेंकने वाली आरोपी महिला को पुलिस हिरासत में भेजा गया

नई दिल्‍ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को स्‍याही फेंकने वाली आरोपी महिला भावना अरोड़ा को सोमवार को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपी महिला सोमवार सुबह रोहिणी कोर्ट में पेश हुईं, जहां से कोर्ट ने उन्‍हें पुलिस कस्‍टडी में भेजने का फैसला सुनाया। भावना आज सुबह करीब साढ़े दस बजे रोहिणी कोर्ट पहुंचीं थी। गौर हो कि स्‍याही फेंकने के मामले में भावना के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 353 और 355 के तहत केस दर्ज किया है। रविवार रात कोर्ट ने उन्हें पर्सनल बेल बॉन्ड पर छोड़ दिया था और सुबह पेश होने के लिए कहा था। आरोपी महिला का कहना है कि वह सीएनजी घोटाले से जुड़े हर सबूत और स्टिंग अदालत में पेश करेगी। लड़की ने आरोप लगाया की दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला तो सफल रहा, लेकिन उसकी आड़ में एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया।

उधर, आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की सुरक्षा में हुई चूक के लिए बीजेपी और पीएमओ को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर बीएस बस्‍सी ने कहा कि सीएम केजरीवाल की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है।

बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से अपनी ‘सम विषम ’योजना की सफलता को लेकर आयोजित ‘धन्यवाद रैली’ में एक युवा महिला की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को स्याही फेंक दी गई, जिस पर आप ने तुरंत प्रतिक्रिया जताते हुए इस घटना को ‘भाजपा की साजिश’ करार दिया। उधर, केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली 26 वर्षीय महिला को गिरफ्तार करने के लिए शहर की पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की इजाजत मांगी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला की शिनाख्त भावना अरोड़ा के तौर पर हुई है और उसने दावा किया है कि वह आम आदमी सेना की पंजाब इकाई की प्रभारी है। घटना के बाद पुलिस उसे तुरंत स्थल से ले गई।

 

जब केजरीवाल अपना भाषण दे रहे थे, तब पश्चिमी दिल्ली निवासी महिला भावना अरोड़ा मंच के समीप आई और उसने उनकी ओर कुछ कागज लहराए और उसके कुछ ही समय बाद केजरीवाल पर स्याही फेंकी। कुछ स्याही मुख्यमंत्री के चेहरे पर तथा उनके पास खड़े लोगों पर भी गिरी। दिल्‍ली में सत्तारूढ़ आप से अलग हुई आम आदमी सेना की पंजाब ईकाई की सदस्य होने का दावा करने वाली इस महिला को पुलिस वहां से ले गई और उससे मॉडल टाउन थाने में पूछताछ की गई। उसकी उम्र 26 साल के आसपास बताई गई है। दिल्ली पुलिस ने महिला की गिरफ्तारी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी है।

 

इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आक्रोशित नजर आ रहे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने दिल्ली पुलिस की आलोचना की और घटना को एक बड़ी सुरक्षा चूक बताया। साथ ही इस बात पर हैरानी जतायी कि क्या वह ‘केजरीवाल पर हमले के लिए तैयार बैठी थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मुझे भाजपा की साजिश नजर आती है। वे ऐसी स्थिति का फायदा उठाना चाहते हैं और केजरीवाल तथा पूरे कैबिनेट पर हमला करना चाहते हैं। वे लोगों को मरवा भी सकते हैं क्‍योंकि उन्‍हें सम विषम योजना की सफलता और जनता के बीच आप की लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है। पुलिस इस साजिश का हिस्‍सा है।

Trending news