अंधड़-तूफान के बाद कुछ यूं रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल
Advertisement
trendingNow1398635

अंधड़-तूफान के बाद कुछ यूं रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार अंधड़ का असर दिल्ली के तापमान पर भी पड़ेगा.

मौसम विभाग की सलाह पर दिल्ली सहित देश के 14 राज्यों में अंधड़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. तस्वीर साभार: PTI

नई दिल्ली: पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 100 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका अंधड़ एक बार फिर से तांडव मचा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अंधड़ देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के 14 राज्यों में 8 और 9 मई को विकराल रूप दिखा सकता है. मौसम विभाग की सलाह पर सभी 14 राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. आइए जानते हैं अंधड़ की संभावनाओं के बीच दिल्ली के मौसम का हाल कैसा रहेगा, क्या गर्मी से राहत मिलेगी या गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा.

  1. 8 और 9 मई को दिल्ली के 14 राज्यों में दिखेगा अंधड़ का असर
  2. दिल्ली में अंधड़ के बाद तापमान में आएगी गिरावट
  3. दिल्ली में 50-70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है

8 मई: मौसम विभाग के अनुसार अंधड़ का असर दिल्ली के तापमान पर भी पड़ेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. 50-70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है. इस हवा का असर तापमान पर भी दिखेगा. अधिकतम तापमान मंगलवार की अपेक्षा 5 डिग्री कम 34 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है.

9 मई: तेज हवाओं के बीच इस दिन दिल्ली वाले थोड़ी राहत महसूस कर सकते हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा जबकि रात के तापमान में एक डिग्री की गिरावट के साथ 23 डिग्री रहने की संभावना है. बुधवार को भी हल्के बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. जबकि 10 मई को हालात सामान्य हो सकते हैं.

सात और आठ मई को बंद रहेंगे हरियाणा के सभी स्कूल
संभावित अंधड़ को देखते हुए हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में सात-आठ मई को राज्य सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. राज्य शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सात और आठ मई को स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने दूर - दराज क्षेत्रों में राज्य में सात और आठ मई को आंधी - तूफान आने की चेतावनी जारी की थी. 

चेतावनी को देखते हुए हरियाणा राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने एक परामर्श के रूप में सुरक्षा सलाह जारी की. विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को एहतियात कदम का पालन करना चाहिए और बच्चों तथा बूढ़ों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को सतर्क रहने को कहा गया है.

पिछले दिनों आए तूफान में 100 से ज्यादा लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में दो दिन पहले रात में आये अंधड़ और आंधी - तूफान के कारण हुए हादसों में 109 लोगों की मौत हो गयी और लगभग 200 अन्य घायल हो गये. पूर्वी राजस्थान और उससे सटे उत्तर प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में जबर्दस्त आंधी - तूफान की वजह से कई मकान ढह गए , पेड़ गिर गये और बिजली के खम्बे उखड़ गये. आंधी - तूफान में लगभग 200 अन्य लोग घायल हो गये. 

उत्तर प्रदेश में 73 लोगों की मौत हुई और 91 अन्य घायल हो गये. राजस्थान में 36 लोगों की मौत हुई और 100 अन्य घायल हुए.

Trending news