न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भूकंप का झटका 4.37 बजे दोपहर को महसूस किया गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली और NCR में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भूकंप का झटका 4.37 बजे दोपहर को महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 थी, जिसका केंद्र हरियाणा का झज्जर है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, कहीं से भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. बता दें, हरियाणा का यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी.
क्या न करें
अगर आप भूकंप के झटके महसूस कर रहे हैं तो घबराने की बजाए होशियारी से फैसला लें. अगर आप ऊंची इमारत में रहते हैं तो घर के किसी कोने में चिपक कर, सिर नीचे कर खड़े हो जाएं. इस दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें. अगर घर से बाहर हैं तो ऊंची बिल्डिंग और पोल के पास न खड़े हों.
Earthquake measuring 3.8 on the Richter scale, epicentered at Haryana's Jhajjar, occurred at 4:37 pm today. https://t.co/brvLbCmtJ7
— ANI (@ANI) 9 September 2018
जर्जर बिल्डिंग के पास बिल्कुल भी खड़ा न हों. किसी ऐसे सड़क या पुल से ना गुजरें जो कमजोर हो. अगर संभव हो तो मजबूत टेबल के नीचे सिर छिपाकर बैठ जाएं. इस दौरान घर में भी कांच की खिड़कियों से दूर रहें. इन तमाम उपायों के बावजूद अगर आप कहीं फंस जाते हैं तो सीटी बजाकर या चिल्लाकर मदद के लिए आवाज लगाएं.