दिल्ली: कई इलाकों में जोरदार बारिश, जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम में फंसे लोग
Advertisement
trendingNow1418541

दिल्ली: कई इलाकों में जोरदार बारिश, जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम में फंसे लोग

बारिश के कारण कई इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला. 

बारिश के कारण दिल्ली में मिंटो ब्रिज के नीचे हुआ जलभराव (फोटो साभार -ANI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्से में सोमवार को भारी बारिश से महत्वपूर्ण रास्तों के यातायात पर असर पड़ा और कई जगह पर पानी जमा हो गया.  जलभराव के कारण कई इलाकों में ट्रेफिक जाम देखने को मिला. दिल्ली के अलावा हिमाचल के भी कई इलाकों में सोमवार को बारिश हुई. वहीं केरल में भारी बारिश के चलते जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है. 

दिल्ली में सुबह के समय उमस का सामना करना पड़ा. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आगे भी बारिश होगी और तापमान सामान्य स्तर से नीचे आ सकता है .

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘दिन में शहर के विभिन्न इलाके में भारी बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.’  अधिकतम तापमान कल 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया . 

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश 
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हो रही है जबकि मंडी के सुंदरनगर में आज सुबह तक 76.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज सुबह तक मनाली में 61.4 मिमी , धर्मशाला में 43.2 मिमी , ऊना में 26.8 मिमी और कुल्लू के भुंटर में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य में रविवार से अब तक सबसे अधिक तापमान भुंटर में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

केरल में मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप्प
केरल के आठ जिलों में दक्षिण पश्चिम मानसून के चलते जन जीवन ठप्प हो गया है जबकि नौ जुलाई से अब तक वर्षा जनित हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई है. वर्षा जनित हादसों की निगरानी के लिए बनाए गए प्रदेश नियंत्रण कक्ष के अनुसार नौ जुलाई से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 

दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने से विभिन्न इलाकों में सोमवार को बारिश हो रही है जिसके चलते जलभराव हो गया है और सड़क एवं रेल यातायात प्रभावित हुआ है. रेलवे ट्रेक पर जलभराव के कारण कम से कम आठ यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया है और एर्नाकुलम - तिरूवनंतपुरम रेल मार्ग पर कुछ गाड़ियां देरी से चल रही हैं. केरल प्रदेश सड़क परिवहन निगम के बस अड्डे में जलभराव हो गया है जिससे बस सेवा भी प्रभावित हुई हैं. 

भारी बारिश के चलते तिरूवनंतपुरम , कोल्लम , पथानामथिट्टा , अलप्पुझा , कोट्टायम , ईडुक्की , एर्नाकुलम और त्रिचूर जिलों के शैक्षणिक संस्थाओं में जिला कलेक्टर ने आज अवकाश घोषित किया है. केरल विश्वविद्यालय ने कल से 21 जुलाई के बीच होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. 

मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज सुबह तक मनाली में 61.4 मिमी , धर्मशाला में 43.2 मिमी , ऊना में 26.8 मिमी और कुल्लू के भुंटर में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई. राज्य में रविवार से अब तक सबसे अधिक तापमान भुंटर में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

(इनपुट - भाषा)

Trending news