सुरक्षा कारणों से कनॉट प्लेस सहित राजधानी की विभिन्न सड़कों पर खासतौर से भीड़भाड़ वाली जगहों पर 30 अतिरिक्त कंपनी सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी.
Trending Photos
नई दिल्ली : नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. नववर्ष मनाने वालों की भारी भीड़ जुटने के मद्देनजर एक तरफ जहां कनाट प्लेस में 31 दिसम्बर को रात आठ बजे से वाहनों के आने पर रोक लगा दी जाएगी. वहीं सुरक्षा कारणों से कनॉट प्लेस सहित राजधानी की विभिन्न सड़कों पर खासतौर से भीड़भाड़ वाली जगहों पर 30 अतिरिक्त कंपनी सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी.
दिल्ली यातायात पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में यातायात के सुचारू रूप से संचालन के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. सबसे ज्यादा तवज्जो कनॉट प्लेस और इसके आसपास के इलाकों पर दी गई है जहां रात को गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. यातायात पुलिस ने एक बयान में कहा कि कनॉट प्लेस में रात आठ बजे से लेकर जश्न खत्म होने तक सभी तरह के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
कमांडो भी होंगे तैनात
इतना ही नहीं खुफिया एलर्ट को देखते हुए सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर 500 कमान्डो तैनात किए गए हैं, जबकि आतंकी वारदातों जैसे हालात से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल किए गए ‘पराक्रम’ वाहनों की भी अलग-अलग जगहों पर तैनाती की गई है. अमूमन पराक्रम’ वाहन में चार कमांडो तैनात रहते हैं. हर टीम के पास अत्याधुनिक कैमरे, हथियार, एंटी बैलिस्टिक ग्लास सहित तमाम आधुनिक सुरक्षा उपकरण व हथियार मौजूद हैं. सभी कमांडो को 'नी गार्ड' और 'हैंड गार्ड' भी दिए गए हैं, ताकि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में जमीन पर लेटे हुए निशाना लगा सकें. इन वाहनों की तैनाती दिल्ली के 24 संवेदनशील इलाकों की गई है.
ट्रैफिक पुलिस ने भी कसी कमर
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी सोमवार के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत 31 दिसंबर को कनॉट प्लेस में रात आठ बजे के बाद वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. ऐसा इसलिए किया जाएगा, क्योंकि नए साल का जश्न मनाने कनॉट प्लेस में आने वालों को परेशानी न हो, जिन्होंने पहले ही होटल, रेस्टोरेंट, पब, बार या डिस्को में बुकिंग करा रखी है, उन्हें कनॉट प्लेस आने में दिक्कत न हो, इसके लिए मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे. ताकि ऐसे लोग यहां आसानी से पहुंच सकें.
इन इलाकों में रहेगी विशेष व्यवस्था
ट्रैफिक पुलिस ने कनॉट प्लेस के अलावा उन इलाकों में विशेष इंतजाम किए हैं, जहां नए साल की पार्टी मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें साकेत स्थित एम ब्लॉक, ग्रेटर कैलाश, चिराग दिल्ली, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, साउथ एक्स, मेहरौली, आया नगर, खान पुर, नेहरू प्लेस एरोज होटल, गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन, वसंत विहार, वसंत कुंज, कापसहेड़ा, राजौरी गार्डन, द्वारका, नेता जी सुभाष प्लेस, रोहिणी, पीतमपुरा, अशोक विहार, जीटी करनाल रोड, कड़कड़डूमा, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार और मयूर विहार शामिल हैं.
यहां वाहन लाने से बचें
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यातायात को देखते हुए कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां पर अपने निजी वाहनों को लाने से बचें. मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग, चेम्स फोर्ड रोड, गोल मार्केट, आरके आश्रम मार्ग, जीपीओ नई दिल्ली, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड, जय सिंह रोड और बंगला साहिब की ओर वाहन लेकर न आएं.
यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था
आप वाहन लेकर आते भी हैं तो इन स्थानों पर ही केवल पार्किंग की सुविधा होगी. गोल डाकखाना, पटेल चौक, रकाबगंज गुरुद्वारा, बड़ौदा हाउस, डीडीयू मार्ग पर प्रेस रोड एरिया, पंचकुइयां रोड, केजी मार्ग, राजेंद्र प्रसाद रोड और रायसीना रोड पर ही पार्किंग की व्यवस्था है. अवैध पार्किंग करने पर वाहन जब्त किए जाने के साथ-साथ चालान काटे जाएंगे.