AAP संकट: कपिल मिश्रा का आरोप, 'अपनी आंखों से देखा सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए नकद दिए'
Advertisement

AAP संकट: कपिल मिश्रा का आरोप, 'अपनी आंखों से देखा सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए नकद दिए'

कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्होंने शीला दीक्षित के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की थी.

नई दिल्लीः मंत्री पद से हटाए गए कपिल मिश्रा ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए नकद देते हुए देखा है.

ताजा अपडेट्स

-मैंने अपनी आंखों से देखा कि सत्येंद्र जैन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए नकद दे रहे थे. मैंने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि 2 करोड़ रुपए का कैश कहां से आया तो केजरीवाल ने कहा कि कुछ बातें बतायी नहीं जातीं. प्राण भी चला जाए तो मैं चुप नहीं रहूंगा. 

-चंद दिनों का इंतजार करें, सांच को आंच नहीं.

- क्यों मीडिया के सामने नहीं आ रहे केजरीवाल? 

-सत्येंद्र जैन जब जेल जाएंगे तो सब पता चल जाएगा.

-कैश लेने वालों को जेल भिजवाकर रहूंगा.

-सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के सगे के लिए 50 करोड़ रुपए की डील कराई

-केजरीवाल पर कानून अपनी कार्रवाई करे.

-अगर पानी की सप्लाई मुद्दा था तो मुझे पहले हटाते

-2004 से आंदोलनकारी हूं. 15 साल से आंदोलन कर रहा हूं.

-इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुड़ा रहा. 

-आम आदमी पार्टी का संस्थापक सदस्य हूं. कोई मुझे पार्टी से निकाल नहीं सकता.

-मैंने टैंकर घोटाले पर 400 करोड़ रुपए की रिपोर्ट तैयार की थी. मैंने यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री केजरीवाल को भेजी.

-मंत्री बनने के एक महीने के भीतर उन्होंने शीला दीक्षित के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर केजरीवाल को भेजी थी.

-मैंने एलजी को सारी जानकारियां दीं.

-गांधी जी की समाधि पर आकर बहुत ज्यादा ताकत और ऊर्जा मिलती है.

-राजघाट से झाड़ू चलाने की शुरुआत करने हम यहां आए हैं.

-एसीबी को लिखी चिट्ठी के बाद मुझे हटाया गया.

-राजघाट पर काफी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद हैं. वह थोड़ी देर में खुलासा करेंगे.

-कपिल मिश्रा राजघाट पहुंच चुके हैं, उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी श्रद्धांजलि दी.

-राजघाट से 11.30 बजे टैंकर घोटाले का खुलासा करेंगे कपिल मिश्रा.

-इस वक्त एलजी से मिल रहे हैं कपिल मिश्रा.

-उप राज्यपाल अऩिल बैजल के साथ मुलाकात के बाद कपिल मिश्रा राजघाट जाएंगे और वहां से टैंकर घोटाले का पर्दाफाश करेंगे. 

-केजरीवाल के घर पर जारी बैठक में आशुतोष, संजय सिंह और कुमार विश्वास हिस्सा ले रहे हैं.

दिल्ली नगर निगम चुनाव में खराब प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने शनिवार को अपने जल मंत्री कपिल शर्मा को कैबिनेट से हटा दिया. कैबिनेट से हटाए जाने के बाद कपिल ने बागी तेवर अख्तियार कर लिए हैं. कपिल मिश्रा ने कहा है कि वह रविवार को साढ़े ग्यारह बजे टैंकर घोटाले का पर्दाफाश करेंगे.

कपिल मिश्रा दिल्ली सरकार में जल, संस्कृति, पर्यटन व कला भाषा मंत्री के तौर पर का कार्यभार संभाल रहे थे. कपिल मिश्रा की जगह कैलाश गहलोत को जल मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा दिल्ली कैबिनेट में राजेंद्र गौतम को भी मंत्री बनाया गया है.

'घोटाले में संलिप्त नाम बड़े हैं, सुनकर पावों तले जमीन खिसक जाएगी'

पद से हटाए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने ज़ी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि वह टैंकर घोटाले का पर्दाफाश करेंगे. मिश्रा का दावा है कि घोटाले में संलिप्त नाम काफी बड़े हैं जिन्हें सुनकर लोगों की पांवों तले जमीन खिसक जाएगी. कपिल ने कहा, 'हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी बनायी थी. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहेंगे.' उन्होंने कहा कि वह राजघाट पर भ्रष्ट लोगों के नामों का खुलासा करेंगे. कपिल मिश्रा ने रविवार सुबह ट्वीट किया.

कपिल को मिला विश्वास का साथ

कपिल मिश्रा को कुमार विश्वास का साथ भी मिलता दिख रहा है. कपिल मिश्रा के समर्थन में विश्वास ने कई ट्वीट किए हैं.

सिसोदिया ने सरकार के फैसले का बचाव किया

वहीं, कैबिनेट से निकाले जाने के सरकार के फैसले का दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बचाव किया. सिसोदिया ने मीडिया से कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में पानी की शिकायतें मिल रही थीं जिसके चलते सरकार को यह फैसला करना पड़ा. बता दें कि खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई मौकों पर जल मंत्री के तौर पर कपिल मिश्रा की प्रशंसा कर चुके हैं.

और पढ़ें : केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटाया, कपिल ने ट्विटर पर निकाला गुस्सा

कुमार विश्वास के करीबी माने जाते हैं कपिल

बता दें कि MCD चुनाव में पार्टी की हार के बाद कपिल ने विश्वास के सुर में सुर मिलाते हुए कहा था कि पार्टी ईवीएम के कारण नहीं हारी है. कपिल ने विधायक अमानतुल्लाह की विश्वास के साथ जुबानी जंग में खुलकर विश्वास का साथ दिया था. MCD चुनाव में हार के बाद कपिल ने कहा था, 'आत्मविश्लेषण का समय आ गया है. दो वर्ष बाद हमें ऐसा दिन क्यों देखना पड़ रहा है. चाहे मोदी लहर हो या नहीं, यह स्पष्ट हो गया है कि लोगों ने हमें वोट नहीं दिया है. आज वास्तविकता यह है कि हमें 2015 की तुलना में कम सीटें मिली हैं. परिणाम को महज ईवीएम पर दोष मढ़कर नहीं देखा जा सकता है. '

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने MCD चुनाव में AAP की हार के लिए ईवीएम को दोषी ठहराया था. 

Trending news