Trending Photos
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार को रात करीब दो बजे तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक ढह गई. बिल्डिंग में सो रहे कई लोग मलबे में दब गए.
दमकल कर्मियों की मदद से अब तक मलबे से 4 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि अभी यहां कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
शुरुआती जानकारी आ रही है कि इमारत गिरने के इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने वहां घेराबंदी कर दी और राहत कार्य शुरू कर दिया. बचाव दल ने पांच लोगों को बचा लिया है, इनमें एक शख्स बुरी तरह घायल बताया जा रहा है.
Building collapsed in Delhi's Laxmi Nagar late last night,five people rescued, 1 injured pic.twitter.com/W1r3kJoHkB
— ANI (@ANI_news) 2 July 2017
बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद कुछ लोगों ने बिल्डिंग गिरने की आवाज सुनी और घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस फायर ब्रिगेड की मदद से मलबे से लोगों को निकालने काम शुरू किया. पुलिस और दमकल विभाग की टीमें अभी भी राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं.
बिल्डिंग के गिरने के कारणों के बारे में कहा जा रहा है कि वह काफी जर्जर हो चुकी थी, इसके बारे में नगर निगम में बिल्डिंग मालिकों को इसके खतरों के बारे में आगाह भी किया था. लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
किसी अनहोनी की आशंका को लेकर नगर निगम में शिकायत भी की जा चुकी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.