स्थाई रूप से लागू होगा ऑड-ईवन लेकिन....
Advertisement

स्थाई रूप से लागू होगा ऑड-ईवन लेकिन....

दिल्ली सरकार राजधानी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार कर उसे पूरी तरह दुरूस्त बनाने के बाद ही ऑड-ईवन फॉर्मूले को स्थाई रूप से लागू करेगी ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

स्थाई रूप से लागू होगा ऑड-ईवन लेकिन....

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार राजधानी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार कर उसे पूरी तरह दुरूस्त बनाने के बाद ही ऑड-ईवन फॉर्मूले को स्थाई रूप से लागू करेगी ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में सुधार होने के बाद ही सरकार स्थाई रूप से ऑड-ईवन योजना को लागू करेगी।’ परिवहन मंत्री गोपाल राय का कहना है कि सरकार इस वर्ष के अंत तक राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर 4,000 नयी बसें उतारने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा, ‘योजना के तहत 1,000 नयी क्लस्टर बसें (नारंगी रंग वाली) मई से सड़कों पर आ जाएंगे। उनके अलावा अगस्त में डीटीसी की 1,000 बसें आएंगीं।’ मंत्री ने कहा, ‘हम 1,000 मिनी बसें और इतनी ही प्रीमियम बसें चलाने की योजना बना रहे हैं, ताकि संभ्रांत वर्ग को कार छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके।’ 

Trending news