Delhi MLA Salary Hike: दिल्ली के विधायकों और मंत्रियों की बल्ले-बल्ले, 66 से 300% तक बढ़ा वेतन
Advertisement

Delhi MLA Salary Hike: दिल्ली के विधायकों और मंत्रियों की बल्ले-बल्ले, 66 से 300% तक बढ़ा वेतन

Delhi MLA Salary Hike: सैलरी बढ़ने के बाद अब दिल्ली के विधायकों को हर महीने 90 हजार रुपये और मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को 1 लाख 70 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.

Delhi MLA Salary Hike: दिल्ली के विधायकों और मंत्रियों की बल्ले-बल्ले, 66 से 300% तक बढ़ा वेतन

Delhi MLA Salary Hike: दिल्ली सरकार के विधायकों पर CBI और ED के एक्शन के बीच उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली विधानसभा के सदस्यों के वेतन और भत्तों में 66 प्रतिशत का इजाफा किया गया है, जिसके बाद अब दिल्ली के विधायकों को हर महीने 90 हजार रुपये और मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को 1 लाख 70 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.

वेतन वृद्धि प्रस्ताव को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी 
दिल्ली विधानसभा में 4 जुलाई 2022 को वेतन वृद्धि का प्रस्ताव पास किया गया था, जिसके बाद अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है. राष्ट्रपति की सहमति के बाद दिल्ली सरकार की तरफ से वेतन में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. 

 

किसे मिलेगा कितना वेतन
दिल्ली विधानसभा के सदस्यों के वेतन और भत्तों में 66 प्रतिशत के इजाफे के बाद विधायकों को 90 हजार रुपये सैलरी मिलेगी, इससे पहले उन्हें 54 हजार रुपये मिलते थे. वहीं मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को वेतन और भत्ते सहित कुल 1 लाख 70 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. इससे पहले उन्हें 72 हजार रुपये मिलते थे.

विधायकों के वेतन और भत्ते में इजाफा
दिल्ली के विधायकों को हर महीने 18,000 रुपये निर्वाचन क्षेत्र भत्ता मिलता था, जो अब बढ़कर 25,000 रुपये हो गया. वाहन भत्ता 6,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये,  सचिवीय भत्ता 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये, टेलीफोन भत्ता 8,000 रुपये से बढ़ाकर  10,000 रुपये कर दिया गया है. जिसके बाद अब विधायकों को 54,000 रुपये की जगह 90,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.

मंत्रियों के वेतन और भत्ते में इजाफा
मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के वेतन में  300 प्रतिशत का इजाफा किया गया है. अभी इन्हें 20,000 रुपये मासिक वेतन मिलता था, जिसे बढ़ाकर 60,000 रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 18,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये, सत्कार भत्ता 4,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये, सचिवालय सहायता भत्ता 25,000 रुपये और दैनिक भत्ता मौजूदा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया गया है. जिसके बाद अब इनकी कुल सैलरी 1 लाख 72 हजार रुपये तक हो गई है.  

यात्रा भत्ता भी बढ़ाया गया
विधायकों को सलाना मिलने वाले यात्रा भत्ते में भी इजाफा किया गया है. अब विधायकों के सलाना एक लाख रुपये तक की यात्रा की प्रतिपूर्ति सरकार करेगी. इससे पहले यह राशि 50,000 रुपये थी. इसके साथ ही कार्यालय में लैपटाप, प्रिंटर और मोबाइल खरीदने के लिए भी एक लाख रुपये मिलेंगे. 

 

Trending news