Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) पूरी तरह से पैर पसार चुका है. श्मशान में लाशों के अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग चल रही है. अस्पताल में व्यवस्था चरमरा गई है. कहीं बेड नहीं तो कहीं ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. ऐसे हालात में कई ऐसे लोग हैं जो फरिश्ता बनकर लोगों की जान बचा रहे हैं. जब दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है, तब एक ऐसा शख्स है जो दिल्ली वालों के लिए 'ऑक्सीजन मैन' (Oxygen Man) बनकर सामने आया है. नाम है आसिम हुसैन.
आसिम हुसैन (Asim Hussain) दिल्ली के दरियागंज इलाके में रहते हैं और 'बी ह्यूमन' नाम से NGO चलाते हैं. करीब 150 लोग इनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं. आसिम हुसैन ने फ्री ऑक्सीजन बैंक (Oxygen Bank) खोल रखा है. जिनके पास करीब 40 ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylender) हैं. जो मार्च 2020 से अब तक करीब 550 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर दे चुके हैं. जिसमें अप्रैल महीने में 150 लोग शामिल हैं. इनकी वजह से कई लोगों को नई जिदगी मिली है.
जब से कोरोना (Corona) ने रफ्तार पकड़ी है तब से आसिम सुकून की नींद नहीं ले पाए. आसिम का रोजा है और रोजे के बावजूद भी इंसानियत का पूरा फर्ज अदा कर रहे हैं. दिन हो या रात फोन पर घण्टी बजती है और एक ही आवाज आती है. क्या हमें ऑक्सीजन सिलेंडर मिल जाएगा? आपकी बहुत मेहरबानी होगी. आसिम कहते हैं मांग इतनी ज्यादा है कि हम सब लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं भेज पा रहे हैं.
VIDEO
यह भी पढ़ें; UP: कोरोना का टेस्ट कराने की नहीं होगी किल्लत, निजी लैब को मिली Covid Test की परमीशन
आसिम लोगों की मदद करने के साथ कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं. जब कोई सिलेंडर इनके पास आता है या फिर भरा सिलेंडर किसी को भेजना होता है तो सबसे पहले उसको पूरा सेनिटाइज करते हैं और देने से पहले उसको समझाते हैं की कैसे इस ऑक्सीजन सिलेंडर को इस्तेमाल करना है. आसिम के इस हौसले को अब पूरा इलाका सलाम कर रहा है. लोगक अब आसिम को ऑक्सीजन मैन के नाम से पुकारने लगे हैं.
LIVE TV