बिजनेस में घाटा होने के बाद बन गया क्रिमिनल, छुपने के लिए नशा मुक्ति केंद्र को बनाया ठिकाना
Advertisement
trendingNow11046246

बिजनेस में घाटा होने के बाद बन गया क्रिमिनल, छुपने के लिए नशा मुक्ति केंद्र को बनाया ठिकाना

बुरी आदतें पड़ने के बाद उसने कई लोगों से लाखों रुपये उधार लिए. जब कर्जदारों ने पैसे वापस मांगे तो रुपयों के लिए उसने आपराधिक वारदातें करना शुरू कर दीं.

 

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलक रोड थाना पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो एक कार डीलर से कार लुटेरा बन गया. आरोपी 19 नवंबर की रात गन प्वाइंट पर तुगलक रोड इलाके से एक कारोबारी के ड्राइवर से क्रेटा कार लूटकट फरार हो गया था. फिर पुलिस से बचने के लिए घर से भाग कर निहाल विहार के नशा मुक्ति केंद्र में छुप कर रह रहा था. वहां रहकर वह लूटी हुई कार बेचने की कोशिश कर रहा था लेकिन इससे पहले पुलिस टीम ने नशा मुक्ति केंद्र पर छापा मार उसे गिरफ्तार कर लिया.

  1. तुगलक रोड रॉबरी का खुलासा
  2. नशा मुक्ति केंद्र में छुपा था आरोपी
  3. गाड़ी डीलर से बन गया कार लुटेरा

पहले से दर्ज हैं चार मामले

नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि तुगलक रोड इलाके में गन पॉइंट पर रॉबरी होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम बनाई गई. जिसे एसीपी सुमा मुद्दा और खान मार्केट चौकी इंचार्ज कंवलजीत सिंह और एएसआई प्रमोद और हेडकांस्टेबल मनोज की टीम बनाई गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान पवन वालिया के रूप में हुई है जो दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला है. इसके खिलाफ विकासपुरी और तिलकनगर थाने में पहले से ही चार मामले दर्ज हैं.

ड्रग्स का आदी है आरोपी

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर लूटी गई क्रेटा कार भी बरामद कर ली है. पूछताछ में पवन वालिया ने बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है. उसके पिता तिलक नगर में कार डीलर थे. पांच साल पहले उनकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद वह अपने पिता का कारोबार संभाल रहा था पर कोरोना के दौरान लगे लॉकडाइन (Lockdown) में उसका कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया. तंगी के कारण तनाव में आकर वह ड्रग्स का सेवन करने लगा. ड्रग्स लेने के साथ ही उसने जुआ खेलना भी शुरू कर दिया था. 

यह भी पढ़ें; अनाज से नहीं यहां तिलचट्टे से बनती है बियर, कीड़े सड़ाकर होती है तैयार

कई लोगों से लिया कर्ज

बुरी आदतें पड़ने के बाद उसने कई लोगों से लाखों रुपये उधार लिए. जब कर्जदारों ने पैसे वापस मांगे तो रुपयों के लिए उसने आपराधिक वारदातें करना शुरू कर दीं. 19 नवंबर की रात नशे में धुत रहकर उसने तुगलक रोड इलाके में गन प्वाइंट पर कार लूट ली थी और सीसीटीवी और अन्य जांच से पुलिस ने पवन वालिया की पहचान कर ली थी. 10 दिसंबर को तुगलक रोड थाना पुलिस को सूचना मिली कि पवन वालिया निहार विहार में नशा मुक्ति केंद्र में छिपा हुआ है.

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news