15 अगस्त से पहले दिल्ली की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश नाकाम, Police ने बरामद किया अवैध Telephone Exchange
Advertisement
trendingNow1937623

15 अगस्त से पहले दिल्ली की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश नाकाम, Police ने बरामद किया अवैध Telephone Exchange

Illegal Telephone Exchange Near Red Fort: अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए इंटरनेशनल कॉल्स को लोकल कॉल्स में बदला जाता था. पुलिस आरोपी नवाब खान की तलाश में जुटी है. बरामद हुए सामान को सील कर दिया गया है.

पुरानी दिल्ली से अवैध टेलीफोन एक्सचेंज बरामद.

नई दिल्ली: 15 अगस्त से पहले ऑपरेशन सुरक्षा (Operation Suraksha) को करते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पुरानी दिल्ली में छापा मारकर लाल क़िला (Telephone Exchange Found Near Red Fort) के पास सुरक्षा में बड़ी सेंध लगाने वाले अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को बरामद कर लिया है.

  1. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने की रेड
  2. आरोपी नवाब खान फरार
  3. यूपी का रहने वाला है नवाब खान

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़

बता दें कि दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट (Anti Terror Unit) और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम की सिक्योरिटी विंग ने पुरानी दिल्ली में चल रहे अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया. पुरानी दिल्ली के अंसारी रोड पर नवाब खान नामक एक शख्स अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा था. मौके से बड़े पैमाने पर सर्वर, राउटर और SIP Trunk बरामद किए गए हैं.

टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए होता था ये काम

जान लें कि भारत में आने वाली इंटरनेशनल कॉल को सर्वर के जरिए लोकल कॉल में बदला जाता था. टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए एक तरफ जहां भारत सरकार को रेवेन्यू में नुकसान पहुंचाया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ खुफिया एजेंसियों को भी चकमा दिया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- महिला टीचर ने 14 साल के नाबालिग से जबरन बनाए संबंध, CCTV में रिकॉर्ड हुआ वीडियो

पुरानी दिल्ली के सर्वर पर आती थीं इंटरनेशनल कॉल्स

भारत सरकार की इंटरनेशनल कॉल को लेकर बनाई गई पॉलिसी ILD (इंटरनेशनल लॉन्ग डिस्टेंस) गेटवेज (Gateways) को बाइपास करके विदेशों से आने वाली कुछ इंटरनेट कॉल सीधा पुरानी दिल्ली में चल रहे इस सर्वर पर आती थीं. फिर इस सर्वर के जरिए इंटरनेट कॉल, वॉइस कॉल में तब्दील होकर लोकल नंबर में कंवर्ट हो जाती थीं. यानी भारत में जिसके पास कॉल की गई, उसे लोकल नंबर ही शो होगा ना कि इंटरनेशनल नंबर.

स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि हम भारत में मौजूद उस शख्स तक तो आसानी से पहुंच जाते हैं, जिसके पास इंटरनेशनल कॉल आई लेकिन जिसने इंटरनेशनल कॉल की, उसका पता नहीं लगाया जा सकता जो सुरक्षा के लिहाज से बड़ा खतरा है.

ये भी पढ़ें- फेस मास्क का अजब-गजब इस्तेमाल, Photos देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने अवैध एक्सचेंज को सील कर दिया है और बरामद हुए सामान को सीज कर लिया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल नवाब खान की तलाश कर रही है जो फरार चल रहा है. जान लें कि नवाब खान उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news