कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह किसी न किसी कारण से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वे अक्सर ऐसा बयान दे देते हैं कि मीडिया उनकी बातों को हाथों हाथ ले लेता है. इस बार उन्होंने देश की शान तिरंगे को लेकर ट्वीट किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह किसी न किसी कारण से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वे अक्सर ऐसा बयान दे देते हैं कि मीडिया उनकी बातों को हाथों हाथ लेता है. इस बार उन्होंने देश की शान तिरंगे को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘तिरंगे ने मायूस होकर सियासत से पूछा कि ये क्या हाल हो रहा है?… मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है'. फिर क्या था ट्विटर पर ही इन्हें कड़े जवाब मिलने शुरू हो गए. यूजर्स ने दिग्विजय और उनकी पार्टी को लेकर मजे लेने शुरू कर दिए.
तिरंगे ने मायूस होकर "सियासत" से पूछा कि ये क्या हाल हो रहा है?
मेरा "लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल" हो रहा है
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 16, 2017
एक यूजर ने लिखा, चचा भगवा झंडा देखे हो, मंदिर के बाहर लगत है, वो तुमको घूर के पूछत है, काहे उसपे चौबीस घंटों राजनीति करत हो भैया और कहत है हमको बख्श दो बाबू.’ वहीं रतन शर्मा ने लिखा- ’60 वर्षो में आप सबों के पाप को धोने में कुछ तो समय लगेगा जिसकी सफाई चालू है.' दिलीप ने लिखा, 'कभी आईने भी देख लिया कीजिए ये आपके कुकर्मों का इतिहास दर्शन कराएगा.'
ये हाल बनाने के ज़िम्मेदार वही हैं जिन्होंने 60 साल देश पर राज किया ! कुर्सी के लिए देश बाट दिया ! आतंक को पनाह दीं
— Samreen Khan (@the_Samreen) July 16, 2017
.कभी आईने भी देख लिया कीजिये ये आपके कुकर्मो का इतिहास का दर्शन करायेगा। @1947, @1962, 1984, ऐसे बहुत है।
— dilip (@dilipkb24) July 16, 2017
चचीं ने मायूस होकर"चचा से पूछा की ये क्या हो रहा हैं?
सुनने में आ रहा @meamabhishek का ज़्यादा इस्तेमाल हो रहा है " pic.twitter.com/1eQ8CG6OUJ— rahul sharma (@iamrahulsharma0) July 16, 2017
सियासत ने शर्मसार होकर तिरंगे से पूछा
देशभक्त शहीद हो रहे,
और देशद्रोही नंगा नाच रहे?
तिरंगा बोला @INCIndia साफ करो।https://t.co/Wz2Rqu1XE4— Intolerant Mastana (@HarishK04131926) July 16, 2017
तिरंगा तो उस दिन भी मायूस हुआ था जब दिल्ली में देशविरोधी नारे लगाने वालों को तेरी पार्टी ने support किया था
— Rakesh Gusain (@rickdotricky) July 16, 2017
गौर हो कि इससे पहले भी दिग्विजय सिंह ने 12 जुलाई को विवादित ट्वीट करते हुए लिखा था, 'अकेला सलीम 53 श्रद्धालुओं को बचा ले गया, पूरी ट्रेन एक जुनैद को ना बचा सकी.' इस ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता को ट्विटर यूजर्स की नाराजगी का शिकार होना पड़ा था.
वहीं कांग्रेस नेता ने एक दूसरे ट्वीट में कहा था कि अमरनाथ यात्रा हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है. क्योंकि बूटा मलिक मुस्लिम गुर्जर ने अमरनाथ जी के शिव लिंग की खोज की थी. इसपर भी यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.