दिवंगत डीएमके नेता एम. करुणानिधि के बेटे और उनके राजनीतिक वारिस एमके स्टालिन का मंगलवार को डीएमके पद पर चुनाव होना लगभग तय माना जा रहा था.
Trending Photos
चेन्नई : चेन्नई स्थित पार्टी मुख्यालय पर द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) की जनरल काउंसिल की बैठक चल रही है. एम.के.स्टालिन को मंगलवार को पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक में निर्विरोध द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) का अध्यक्ष चुना गया. एमके स्टालिन के दूसरे अध्यक्ष हैं. यह पद उनके पिता व पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे एम.करुणानिधि के निधन से खाली हुआ था. उनके दिवंगत पिता एम.करुणानिधि पार्टी के अध्यक्ष के पद पर 49 सालों तक बने रहे.
निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष
आम सभा की बैठक में द्रमुक के महासचिव के. अंबाजगन ने कहा कि स्टालिन को निर्विरोध चुन लिया गया है. पार्टी प्रमुख के पद के लिए 26 अगस्त को नामांकन भरने वाले वह एकमात्र उम्मीदवार थे. पार्टी अध्यक्ष और पिता एम. करूणानिधि की मृत्यु के तीन सप्ताह बाद 65 वर्षीय स्टालिन को द्रमुक प्रमुख चुना गया है. करूणानिधि का सात अगस्त को निधन हो गया था.
एम के अलागिरी ने दी थी धमकी
हालांकि स्टालिन के बड़े भाई और द्रमुक से निष्कासित नेता एम. के. अलागिरी ने धमकी दी थी कि यदि उन्हें पार्टी में वापस नहीं लिया गया तो इसके अंजाम सही नहीं होंगे. द्रमुक के प्रधान सचिव दुरई मुरूगन को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष चुना गया है. वह स्टालिन की जगह लेंगे, जिनके अध्यक्ष बनने के कारण पार्टी कोषाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है.
करुणानिधि और वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
बैठक की शुरुआत में सभी डीएमके नेताओं और विधायकों ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी, पूर्व टीएन गुवा सुरजीत सिंह बरनाला और पूर्व संयुक्त राष्ट्र सीसी जनरल को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Chennai: MK Stalin pays tribute to CN Annadurai and M Karunanidhi after being elected as the President of Dravida Munnetra Kazhagam (DMK) at party headquarters. #TamilNadu pic.twitter.com/3tJ1iBylho
— ANI (@ANI) August 28, 2018
Chennai: DMK passes a resolution at party's General Council meeting urging the Union government to confer Bharat Ratna to former Tamil Nadu M Karunanidhi. #TamilNadu pic.twitter.com/gUyaCcD9Kf
— ANI (@ANI) August 28, 2018
Chennai: MK Stalin pays tribute to CN Annadurai and M Karunanidhi after being elected as the President of Dravida Munnetra Kazhagam (DMK) at party headquarters. #TamilNadu pic.twitter.com/3tJ1iBylho
— ANI (@ANI) August 28, 2018
Durai Murugan elected as the treasurer of Dravida Munnetra Kazhagam (DMK) at party headquarters in Chennai. #TamilNadu (Images source- Kalaignar TV) pic.twitter.com/3ni25YZBAk
— ANI (@ANI) August 28, 2018
Chennai: Two-minute silence observed at DMK General Council meeting at party hqs to pay tribute to former #TamilNadu CM M Karunanidhi,former PM Atal Bihar Vajpayee, former Lok Sabha speaker Somnath Chatterjee, former TN Guv Surjit Singh Barnala & former UN secy general Kofi Annan pic.twitter.com/bIo2RBlsXf
— ANI (@ANI) August 28, 2018
DMK General Council meeting underway at party headquarters in Chennai. DMK Working President MK Stalin has filed nomination for the post of party president. #TamilNadu (Images source- Kalaignar TV) pic.twitter.com/D08ZbSNOuy
— ANI (@ANI) August 28, 2018
उनके विरोध में कोई नामांकन नहीं हुआ था. वह पार्टी के एक मात्र अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे.