OMG! ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहा था कुत्ता, रेलवे ने लगाया जुर्माना
Advertisement
trendingNow1365293

OMG! ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहा था कुत्ता, रेलवे ने लगाया जुर्माना

ट्रेन के जनरल डिब्बे में एक कुत्ते को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा और उस पर 2250 रुपये का जुर्माना भी लगा दिया. 

भारतीय रेल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आगराः ट्रेन, बस में बिना टिकट कोई यात्रा करते पकड़े जाते हुए बहुत से लोगों को देखा और सुना होगा. बिना टिकट यात्रा करने पर लोगों को जुर्माना भरते भी देखा होगा, लेकिन यूपी के आगरा में रेलवे अधिकारियों ने एक कुत्ते को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा है. शनिवार को निजामुद्दीन से हैदराबाद जा रही दक्षिण एक्सप्रेस दोपहर को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची, तो ट्रेन के जनरल डिब्बे में एक कुत्ते को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा और उस पर 2250 रुपये का जुर्माना भी लगा दिया. 

  1. निजामुद्दीन से हैदराबाद जा रही दक्षिण एक्सप्रेस में सफर कर रहा था कुत्ता.
  2. अधिकारियों ने बिना टिकट यात्रा करने पर लगाया 2250 रुपये का जुर्माना.
  3. हैदराबाद के अधिकारी ने दिल्ली से मंगवाया था पाकिस्तानी नस्ल का कुत्ता.

यह भी पढ़ेंः दुनिया की सबसे तेज ट्रेन बनेगी हाइपरलूप वन! अमेरिका में पहला 'एयर प्रोपल्‍सन टेस्‍ट' हुआ सफल - देखें Video

कुत्ते का मालिक भी था साथ
दरअसल जिस वक्त ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रूकी थी उस वक्त कुत्ते का मालिक भी जनरल कोच में मौजूद था. कुत्ते को साथ ले रहे युवक पवन कुमार के पास अपना तो टिकट था लेकिन उन्होंने कुत्ते का टिकट नहीं लिया था. कुत्ते का टिकट ना होने के कारण टीटी ने उसे रेलवे स्टेशन पर उतारकर जीआरपी को सौंप दिया गया. जीआरपी कैंट प्रभारी ने बताया कि कुत्ते का मालिक हैदराबाद में रहता है और कोई अधिकारी है जिनका नौकर कुत्ते को दिल्ली से हैदराबाद ट्रेन से ले जा रहा था. आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर टीटी ने पकड़ लिया दिल्ली से आगरा तक का सफर कुत्ते पर 2250 रुपये का जुर्माना लगाया. 

यह भी पढ़ें: हर घर में खाई जाती है यह सब्जी, महज 15 दिन में घटा देती है वजन

पाकिस्तानी नस्ल का कुत्ता
जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि कुत्ते को पार्सल में बुक कराके हैदाराबाद भेजा गया. यह कुत्ता पाकिस्तानी नस्ल का बताया जा रहा है. पाकिस्तानी नस्ल का होने के कारण उसे हैदराबाद में तैनात अधिकारी ने दिल्ली से मंगवाया था. दिल्ली से नौकर कुत्ते को ट्रेन में ला रहा था तभी टीटी ने उसे पकड़ लिया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news