भूमि अधिग्रहण विधेयक पर विपक्ष को मनाने की कोशिशें जारी : नायडू
Advertisement
trendingNow1252691

भूमि अधिग्रहण विधेयक पर विपक्ष को मनाने की कोशिशें जारी : नायडू

भूमि अधिग्रहण विधेयक पर कड़ा विरोध झेल रही केन्द्र सरकार ने आज कहा कि इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों को मनाने का प्रयास जारी है और उम्मीद जतायी कि सहमति बन जाएगी क्योंकि सरकार उनके सुझावों को विधेयक में शामिल करने की इच्छुक है।

नई दिल्ली : भूमि अधिग्रहण विधेयक पर कड़ा विरोध झेल रही केन्द्र सरकार ने आज कहा कि इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों को मनाने का प्रयास जारी है और उम्मीद जतायी कि सहमति बन जाएगी क्योंकि सरकार उनके सुझावों को विधेयक में शामिल करने की इच्छुक है।

संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सभी वरिष्ठ मंत्री सभी दलों को संतुष्ट करने के प्रयासों में लगे हुए हैं और हमें आशा है कि भूमि विधेयक पर सहमति बन जाएगी।’ उन्होंने कहा कि विधेयक लोकसभा में पारित होने से पहले सरकार ने नौ सरकारी संशोधन पेश किए थे। सरकार विधेयक के बारे में विपक्ष पर मिलने वाले सुझावों को उसमें शामिल करने को इच्छुक है ताकि उनकी सहमति मिल सके।

केन्द्रीय कैबिनेट ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को फिर से जारी करने के लिए कल राष्ट्रपति को सिफारिश की थी। मौजूदा अध्यादेश पांच अप्रैल को निष्प्रभावी हो जाएगा। नायडू ने कहा कि भाजपा चाहती है कि उसके सांसद भूमि विधेयक को लेकर ज्यादा उत्साह दिखाएं क्योंकि यह देश के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह मुद्दा इस सप्ताह बेंगलुरु में आयोजित हो रही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी उठेगा।

Trending news