जम्मू-कश्मीर में शनिवार को ईद की सिवइयों की मिठास में पाकिस्तान ने गोला-बारूद का जहर घोल दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में शनिवार को ईद की सिवइयों की मिठास में पाकिस्तान ने गोला-बारूद का जहर घोल दिया. भारतीय जवानों को दो ओर से निशाना बनाया गया. शनिवार (16 जून) को सरहद पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी हो रही है तो दूसरी तरफ अनंतनाग में नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस व सीआरपीएफ जवानों पर पत्थर फेंके. पत्थरबाज ISIS का झंडा लिए हुए थे. अनंतनाग में सुबह 6:45 मिनट पर नमाज खत्म होने के बाद ही पत्थरबाज सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करने लगे. साथ ही पत्थरबाजी शुरू कर दी. उधर अरनिया सेक्टर पर पाकिस्तान की ओर से सुबह 4 बजे से ही गोलाबारी चालू है. 1 जवान शहीद हो गया हैैै. इस तनातनी का असर त्योहार पर मिठाई के आदान-प्रदान की रस्म पर भी पड़ा है. पाकिस्तान के बार-बार युद्धविराम उल्लंघन के कारण इस बार ईद पर अटारी वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजरों के बीच यह परंपरा नहीं निभाई गई.
आतंकियों ने की जवान औरंगजेब की हत्या
आतंकियों ने गुरुवार सुबह सेना के जवान औरंगजेब को अगवा कर लिया था. शाम को उसका गोलियों से छलनी शव पुलवामा से बरामद हुआ. वह ईद मनाने के लिए छुट्टी लेकर अपने घर जा रहे थे. औरंगजेब पुंछ जिले के निवासी थे. शुक्रवार को भारतीय सेना ने शहीद जवान औरंगजेब को श्रद्धांजलि दी. जवान मनवेंद्र सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई, जो बांदीपुरा जिले के पनार जंगलों में जारी एक सैन्य कार्रवाई के दौरान शहीद हो गए थे.
Following continuous ceasefire violation by Pakistan in Jammu & Kashmir, there was no exchange of sweets between the Border Security Force troops and the Pakistani Rangers at Attari-Wagah border on the occasion of #EidulFitr (File pic) pic.twitter.com/i8dzcN6S1S
— ANI (@ANI) June 16, 2018
बादामीबाग छावनी में आयोजित विधिपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट और सभी रैंक के सैन्यकर्मियों ने गौरवान्वित राष्ट्र की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी. अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि भी उनके अंतिम संस्कार की प्रार्थना में शामिल हुए.
पत्रकार को आतंकियों ने मारी गोली
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को पत्रकार शुजात बुखारी को 3 बाइक सवारों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस हत्यकांड में 3 आतंकियों का नाम आ रहा है, लेकिन अब एक चौथा संदिग्ध भी सामने आया है. बता दें कि जिस जगह पर शुजात बुखारी को गोली मारी गई थी, वहां का एक वीडियो सामने आया है जिसमें चौथा संदिग्ध दिख रहा है. यही नहीं चौथा संदिग्ध शुजात बुखारी की बॉडी के पास ही खड़ा है और वहां से पिस्टल उठाकर भाग जाता है. श्रीनगर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर इस आतंकी की तलाश के लिए उसकी तस्वीर जारी की थी और इसके लिए आम लोगों की भी मदद मांगी थी. जिसके बाद उसकी पहचान जुबैर कादरी के तौर पर हुई है. उस चौथे संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है.