लाभ का पद: AAP के 20 MLA को राहत, HC ने कहा, चुनाव आयोग उपचुनाव की नोटिफिकेशन जारी न करे
Advertisement

लाभ का पद: AAP के 20 MLA को राहत, HC ने कहा, चुनाव आयोग उपचुनाव की नोटिफिकेशन जारी न करे

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने 'लाभ के पद' के आधार पर उन्हें अयोग्य ठहराए जाने वाली अधिसूचना को चुनौती देते हुए मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. 

लाभ का पद: AAP के 20 MLA को राहत, HC ने कहा, चुनाव आयोग उपचुनाव की नोटिफिकेशन जारी न करे

नई दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों को अयोग्‍य घोषित किए जाने के फैसले के खिलाफ कुछ विधायकों द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्‍ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को चुनाव आयोग से कहा कि वह सोमवार को मामले की अगली सुनवाई तक दिल्‍ली में उपचुनाव की कोई नोटिफि‍केशन जारी न करे. इसके साथ ही दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने इस मामले में सभी प्रतिवादियों समेत चुनाव आयोग से जवाब भी तलब किया है. 

  1. सभी प्रतिवादियों समेत चुनाव आयोग से जवाब भी तलब
  2. सोमवार को अगली सुनवाई तक नोटिफेशन जारी न करें- HC
  3. AAP विधायकों ने खटखटाया था हाईकोर्ट का दरवाजा

उल्‍लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने 'लाभ के पद' के आधार पर उन्हें अयोग्य ठहराए जाने वाली अधिसूचना को चुनौती देते हुए मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. आप के विधायकों ने न्यायमूर्ति एस रविंद्र भट्ट की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष इस मामले को उठाया और केंद्र सरकार की अधिसूचना रद्द करने और बुधवार को मामले की सुनवाई सूचीबद्ध करने की मांग की थी.

पढ़ें- AAP के 20 विधायक अयोग्य घोषित, विजेंद्र गुप्ता बोले- केजरीवाल की नैतिक हार

इससे पहले निर्वाचन आयोग ने लाभ के पद का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की अनुशंसा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की थी. आप विधायकों ने इससे पहले सोमवार को उच्च न्यायालय के समक्ष दायर याचिका वापस ले ली थी. निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति से इन विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने की अनुशंसा की थी, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया था.

कानून एवं न्याय मंत्रालय ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर कहा था कि राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र (जीएनसीटीडी) अधिनियम की धारा 15 (1) के तहत विधायकों को अयोग्य करार दिया है.

पढ़ें- क़ानून के फंदे से कैसे बचेंगे केजरीवाल के 20 विधायक?

चुनाव आयोग द्वारा जिन आप विधायकों को अयोग्‍य घोषित किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं...

  • शरद कुमार (नरेला विधानसभा)
  • सोमदत्त (सदर बाजार)
  • आदर्श शास्त्री (द्वारका)
  • अवतार सिंह (कालकाजी)
  • नितिन त्यागी (लक्ष्‍मी नगर)
  • अनिल कुमार बाजपेयी (गांधी नगर)
  • मदन लाल (कस्‍तूरबा नगर) 
  • विजेंद्र गर्ग विजय (राजेंद्र नगर)
  • शिवचरण गोयल (मोती नगर)
  • संजीव झा (बुराड़ी)
  • कैलाश गहलोत (नजफगढ़)
  • सरिता सिंह (रोहताश नगर) 
  • अलका लांबा (चांदनी चौक)
  • नरेश यादव (महरौली)
  • मनोज कुमार (कौंडली)
  • राजेश गुप्ता (वजीरपुर)
  • राजेश ऋषि (जनकपुरी)
  • सुखबीर सिंह दलाल (मुंडका)
  • जरनैल सिंह (तिलक नगर)
  • प्रवीण कुमार (जंगपुरा)

ये भी पढ़ें- VIDEO, 'आप' के 20 विधायक अयोग्य घोषित हुए तो कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को दिया यह संदेश 

Trending news