सड़क हादसों में हर घंटे हो रही 17 लोगों की मौत; जानिए क्‍या है वजह
Advertisement
trendingNow1340361

सड़क हादसों में हर घंटे हो रही 17 लोगों की मौत; जानिए क्‍या है वजह

सड़क और परिवहन मंत्रालय ने 'रोड एक्सीडेंट इन इंडिया-2016' रिपोर्ट जारी की. इसमें ये खुलासा हुआ. 

पिछले साल हर दिन 413 लोगों की जान गई. यानी हर घंटे 17 मौतें. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली : देश में सड़क हादसों में होने वाली मौतों पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जी हां पिछले साल सड़क हादसों में हर घंटे 17 लोगों की मौत हुई. सड़क और परिवहन मंत्रालय ने 'रोड एक्सीडेंट इन इंडिया-2016' रिपोर्ट जारी की. इसके अनुसार पिछले 11 वर्षों में (2005 से 2016) सड़क हादसे 9.42% बढ़ गए, जबकि मौतों की संख्या छह गुना तेजी से 58.77% बढ़ी. पिछले साल औसतन हर एक घंटे में 55 सड़क दुर्घटनाएं हुईं.. और हर घंटे 17 लोगों की मौत हु हुई इस रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2016 में देश में 4 लाख 80 हज़ार 652 सड़क हादसे हुए जिनमें 1 लाख 50 हज़ार 785 लोगों की मौत हो गई और 4 लाख 94 हज़ार 624 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

  1. पिछले 11 वर्षों में सड़क हादसे 9.42% बढ़ गए
  2. मौतों की संख्या छह गुना तेजी से 58.77% बढ़ी
  3. पिछले साल हर रोज 1317 सड़क दुर्घटनाएं हुईं

रिपोर्ट में पहली बार बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट लगाने के चलते जान गंवाने वालों के आंकड़े भी आए हैं.  2016 में हुए चार लाख 80 हजार 652 सड़क हादसों में बेल्ट पहनने के कारण 5,638 दुर्घटनाएं हुईं. 52 हजार 500 दोपहिया वाहन हादसों में हेलमेट पहनने या ठीक से नहीं लगाने के कारण सबसे ज्यादा 10,135 (19.3%) बाइक सवारों ने जान गंवा दी.  

गडकरी बोले-देश में न तो कानून का सम्‍मान, न ही डर, राज्‍य सख्‍त कदम उठाएं
सड़क हादसों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि देश में न तो कानून का सम्मान है और न ही डर. राज्य सरकारों को इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए. हादसे रोकने के लिए जिला स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा, जिनमें स्थानीय सांसद, विधायक और जिला अधिकारी सहित प्रमुख लोग शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें : बकरीद मनाने ईरान से आया था परिवार, सड़क हादसे में 5 की मौत

वे नियमित बैठक कर सड़क की स्थितियों में सुधार के लिए स्थानीय पॉलीटेक्निक छात्रों की मदद से सुधार का काम करेंगे. 

ये हैं सड़क दुर्घटनाओं की मुख्य वजहें

  • तेजगति से वाहन चलाना
  • दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं करना
  • सीट बेल्ट नहीं बांधना
  • नशे में गाड़ी चलाना
  • ड्राइविंग करते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल
  • रोड के डिजाइन में खामी भी एक्‍सीडेंट का कारण माना गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news