सड़क और परिवहन मंत्रालय ने 'रोड एक्सीडेंट इन इंडिया-2016' रिपोर्ट जारी की. इसमें ये खुलासा हुआ.
Trending Photos
नई दिल्ली : देश में सड़क हादसों में होने वाली मौतों पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जी हां पिछले साल सड़क हादसों में हर घंटे 17 लोगों की मौत हुई. सड़क और परिवहन मंत्रालय ने 'रोड एक्सीडेंट इन इंडिया-2016' रिपोर्ट जारी की. इसके अनुसार पिछले 11 वर्षों में (2005 से 2016) सड़क हादसे 9.42% बढ़ गए, जबकि मौतों की संख्या छह गुना तेजी से 58.77% बढ़ी. पिछले साल औसतन हर एक घंटे में 55 सड़क दुर्घटनाएं हुईं.. और हर घंटे 17 लोगों की मौत हु हुई इस रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2016 में देश में 4 लाख 80 हज़ार 652 सड़क हादसे हुए जिनमें 1 लाख 50 हज़ार 785 लोगों की मौत हो गई और 4 लाख 94 हज़ार 624 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
रिपोर्ट में पहली बार बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट लगाने के चलते जान गंवाने वालों के आंकड़े भी आए हैं. 2016 में हुए चार लाख 80 हजार 652 सड़क हादसों में बेल्ट पहनने के कारण 5,638 दुर्घटनाएं हुईं. 52 हजार 500 दोपहिया वाहन हादसों में हेलमेट पहनने या ठीक से नहीं लगाने के कारण सबसे ज्यादा 10,135 (19.3%) बाइक सवारों ने जान गंवा दी.
गडकरी बोले-देश में न तो कानून का सम्मान, न ही डर, राज्य सख्त कदम उठाएं
सड़क हादसों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि देश में न तो कानून का सम्मान है और न ही डर. राज्य सरकारों को इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए. हादसे रोकने के लिए जिला स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा, जिनमें स्थानीय सांसद, विधायक और जिला अधिकारी सहित प्रमुख लोग शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें : बकरीद मनाने ईरान से आया था परिवार, सड़क हादसे में 5 की मौत
वे नियमित बैठक कर सड़क की स्थितियों में सुधार के लिए स्थानीय पॉलीटेक्निक छात्रों की मदद से सुधार का काम करेंगे.
ये हैं सड़क दुर्घटनाओं की मुख्य वजहें