जेएनयू विवाद : पूर्व सैन्यकर्मियों ने दी डिग्री लौटाने की धमकी
Advertisement
trendingNow1283380

जेएनयू विवाद : पूर्व सैन्यकर्मियों ने दी डिग्री लौटाने की धमकी

संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी दिए जाने के खिलाफ जेएनयू कैंपस में हुए कार्यक्रम को लेकर विवादों के बीच विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके पूर्व सैन्यकर्मियों ने अपनी डिग्री लौटाने की धमकी देते हुए कहा है कि ऐसे संस्थान के साथ उन्हें अपने को जोड़ना मुश्किल लगता है जो राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का अड्डा बन गया है।

नई दिल्ली : संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी दिए जाने के खिलाफ जेएनयू कैंपस में हुए कार्यक्रम को लेकर विवादों के बीच विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके पूर्व सैन्यकर्मियों ने अपनी डिग्री लौटाने की धमकी देते हुए कहा है कि ऐसे संस्थान के साथ उन्हें अपने को जोड़ना मुश्किल लगता है जो राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का अड्डा बन गया है।

54वें एनडीए पाठ्यक्रम के पूर्व सैन्यकर्मियों ने जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार को एक खत में कहा, ‘‘विश्वविद्यालय में अफजल गुरू दिवस समारोह जैसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर हम लाचार महसूस कर रहे और ऐसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त विश्वविद्यालय की मौजूदा छात्र बिरादरी को लेकर अपमानित महसूस करते हैं।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘हमारा मानना है कि जेएनयू कैंपस में मौजूदा गतिविधियां विश्वविद्यालय के पूर्व डिग्री धारकों के बलिदान को नजरंदाज करता है और अगर विश्वविद्यालय परिसर में इस तरह की गतिविधि होने दी जाती है तो हम अपना सम्मान आपके संस्थान को लौटाना चाहेंगे।’’ अफजल गुरू को फांसी दिए जाने के खिलाफ कैंपस में कार्यक्रम को लेकर देशद्रोह के मामले में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के एक दिन बाद पूर्वसैनिकों का यह पत्र आया है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news