80 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है.
Trending Photos
मुंबई: 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है. दुबई में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने गईं, श्रीदेवी के 54 साल की उम्र में शनिवार देर रात निधन हो गया. श्रीदेवी के निधन की खबर मिलते ही इस दिग्गज एक्ट्रेस के घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लग गया है. श्रीदेवी के अंधेरी स्थित घर के बाहर प्रशंसकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. फैंस में उनके निधन को लेकर शोकलहर फैल गई है.
ये भी पढ़ें : जिस वजह से गई श्रीदेवी की जान, उसमें बचने के होते हैं बहुत कम चांसेस
#Mumbai: Visulas from outside the residence of deceased actress Sridevi in Andheri. pic.twitter.com/DLSsmnKcLN
— ANI (@ANI) February 24, 2018
कोई भी अभिनेत्री नहीं कर सकती बराबरी-फैंस
श्रीदेवी के घर के बाहर जुटे फैंस की आंखों में नमी साफ नजर आ रही है. प्रशंसकों ने कहा कि हमें इस खबर से सदमा लगा है. हम विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि उनकी मृत्यु हो चुकी है. फैंस ने कहा कि श्रीदेवी के निधन की खबर उनके फैंस के लिए उदासी और दुख भरी सूचना है. फैंस ने कहा कि श्रीदेवी के अभिनय कौशल के सामने कोई भी अभिनेत्री उनकी बराबरी नहीं कर सकती थी. फैंस ने कहा कि इंग्लिश-विंग्लिश और मॉम जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को देखकर नही लगा कि उनपर उम्र का कोई असर पड़ा हो. श्रीदेवी एक शानदार अभिनेत्री ही नहीं, एक अच्छी मॉम भी थीं.
ये भी पढ़ें : श्रीदेवी: जब 103 डिग्री बुखार में भी 'किसी के हाथ न आयी थी ये लड़की...'
Fans gather outside the residence of #Sridevi in Andheri who has passed away due to cardiac arrest. Say 'We are shocked and still cannot believe the news of her death. Very saddened and pained about her demise. Her acting skills were remarkable' pic.twitter.com/H059IQJM0F
— ANI (@ANI) February 24, 2018
राष्ट्रपति और पीएम ने भी जताया शोक
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शोक जताया है. पीएम मोदी ने श्रीदेवी के जाने पर दुख जताते हुए लिखा कि 'विख्यात अभिनेत्री श्रीदेवी के असामयिक निधन पर दुखी हूं. वो फिल्म जगत की ऐसी अदाकारा थीं जिन्होंने अपने कॅरियर में कई अलग-अलग किरदार निभाए और यादगार परफॉर्मेंस दीं. दुख की इस घड़ी मेरी सांत्वना उनके परिवार के साथ है. उनकी आत्मा को शांति मिले.' प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही फिल्मी जगत के कई सितारों ने भी श्रीदेवी के निधन पर शोक जताया है.
आपको बता दें कि बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में दुबई में शनिवार देर रात निधन हो गया. वे एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गईं थीं. श्रीदेवी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई.