शाहजहांपुर: ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, ट्राली के नीचे दबकर 5 श्रद्धालुओं की मौत
Advertisement
trendingNow1369449

शाहजहांपुर: ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, ट्राली के नीचे दबकर 5 श्रद्धालुओं की मौत

 ढाईघाट मेले में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक के टक्कर मार देने से ट्राली के नीचे दबकर दो महिलाओं व एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. 

इस दुर्घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

शाहजहांपुर: ढाईघाट मेले में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक के टक्कर मार देने से ट्राली के नीचे दबकर दो महिलाओं व एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस उपाधीक्षक बलदेव सिंह खंडेला ने बताया कि रात लगभग नौ बजे निगोही क्षेत्र के गिरगिचा गांव से ट्रैक्टर ट्राली पर वहीं के श्रद्धालु गंगा स्नान करने ढाईघाट मेले में जा रहे थे.

  1. ट्राली के नीचे दबकर दो महिलाओं और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत
  2. ट्रैक्टर ट्राली पर वहीं के श्रद्धालु गंगा स्नान करने ढाईघाट मेले में जा रहे थे
  3. पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है

इनकी ट्राली थाना मिर्जापुर अंतर्गत जरियनपुर पहुंची. तभी सामने से आ रहे ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली खाई में जा गिरी. उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ श्रद्धालुओं ने ट्राली में दबे लोगों को बाहर निकाला. तब तक राम भजन (54) एवं उनकी 50 वर्षीय पत्नी, छबीले(50) रामकली (45) की दबकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, कई घायल

इस दुर्घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया. सोनू (9) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है. ट्रक चालक फरार है. 

फिरोजाबाद सड़क हादसा
इससे पहले भी यूपी में जनवरी माह में ही उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सड़क हादसे में रविवार को 11 लोगों की मौत हो गई थी. नेशनल हाइवे-2 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने टैम्पो और कार को जबरदस्त टक्कर मार दी थी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रक की स्पीड काफी अधिक थी.

चालक ट्रक को नियंत्रित नहीं कर सका, जिसके बाद उसने पहले टैम्पो को टक्कर मारी फिर वह कार से जाकर टकरा गई. हादसे के बाद आसपास के लोग वहां आ गए थे. उन्होंने हादसे में दबे लोगों को बाहर निकाला और आसपास के अस्पतालों तक पहुंचाया था. डॉक्टरों ने 10 को तत्काल मृत घोषित कर दिया था. ईलाज के दौरान एक और ने दम तोड़ दिया था. 

मालूम हो कि फिरोजाबाद में सिरसागंज के सोथरा रोड पर ओवरब्रिज बन रहा था. रविवार को यहां से गुजरा रहा ट्रक मुड़ने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान वह पलट गया. ट्रक के नीचे पास से ही गुजर रही वैगनआर कार और टेंपों दब गए. हादसे के वक्त कार और ऑटो में 6-6 लोग सवार थे. हादसे में 2 राहगीर भी चपेट में आ गए. घायलों को फिरोजाबाद और शिकोहाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

Trending news