Trending Photos
हैदराबाद: हैदराबाद में एक खाने के शौकीन को जब पता चला कि जोमैटो का डिलिवरी मैन साइकिल से पार्सल पहुंचाता है, क्योंकि वह मोटरसाइकिल खरीदने की स्थिति में नहीं है तो उसने शानदार गिफ्ट दे दिया. मदद का हाथ बढ़ाते हुए हैदराबाद में खाने के शौकीन ने जोमैटो (Zomato) के डिलिवरी मैन मोहम्मद अकील को मोटरसाइकिल खरीद कर गिफ्ट कर दी ताकि उसे अब साइकिल पर न चलना पड़े.
अकील 14 जून को ऑर्डर की डिलिवरी करने एक ग्राहक रुबिन मुकेश के घर गया. अपने घर से नीचे जब वह ऑर्डर लेने गये तो उन्होंने पाया कि अकील मोटरसाइकिल के बदले साइकिल चला रहा है. आईटी प्रोफेशनल मुकेश ने बताया, 'उसने मुझे नीचे आकर ऑर्डर की डिलिवरी लेने के लिये कहा. जब मैं नीचे गया तो मैंने देखा वह बारिश में साइकिल चलाता हुआ केवल बीस मिनट में मेरे पास आया था.' उन्होंने बताया, 'मैंने उसकी एक तस्वीर एक सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर की और उसके सदस्यों ने इस पर कमेंट किए और कहा कि अकील के लिये कुछ करना चाहिये.'
यह भी पढ़ें; ऑनलाइन हो रही थी लड़कियों की 'बुकिंग', इस तरह हुआ सेक्स रैकेट का खुलासा
ग्रुप के सदस्यों ने एक बाइक के लिये फंड इकठ्ठा करने का निर्णय किया ताकि काम के प्रति उसका समर्पण देखते हुये डिलिवरी मैन को गिफ्ट में यह दिया जा सके. मुकेश ने बताया कि फेसबुक (Facebook) पर खाने के शौकीनों के ग्रुप में अकील की कहानी 14 जून को पोस्ट की गई और मोटरसाइकिल के लिये जरूरी 65 हजार रुपये के बदले 73 हजार रुपये जमा हो गये. उन्होंने बताया कि 18 जून को बाइक के साथ अकील को हेलमेट, सैनिटाइजर, रेनकोट और मास्क दिये गये. 21 साल का अकील B.Tech कर रहा है और वह थर्ड ईयर का स्टूडेंट है. उसके पिता एक मोची हैं. अकील ने कहा, 'मैं आप सबका शुक्रिया अदा करता हूं.'
LIVE TV