सुबह करीब 8.50 बजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे. उनसे पहले गुरुवार सुबह उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू एम्स पहुंचे और उन्होंने पूर्व पीएम का हालचाल जाना.
Trending Photos
नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले 9 हफ्ते से भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बुधवार को अचानक ज्यादा बिगड़ गई. थोड़ी ही देर में उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाने वाला है. इससे पहले अचानक एम्स के बाहर से भीड़ को हटा दिया गया और मीडियाकर्मियों को एम्स के अंदर आने के लिए कह दिया गया. एम्स के बाहर से पुलिस की तरफ से गाडि़यों को हटा दिया गया. सबसे पहले अटलजी के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय को दी जाएगी. उधर, बीजेपी ने अपने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. उधर, कृष्णा मेनन मार्ग स्थित वाजपेयी के आवास पर उनका परिवार और रिश्तेदार मौजूद हैं.
एम्स की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटों में पूर्व प्रधानमंत्री की तबियत ज्यादा बिगड़ गई है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. उनकी यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ की समस्या बढ़ गई है. इस वक्त एम्स में लालकृष्ण आडवाणी, अमित शाह, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, प्रकाश जावड़ेकर, विजय गोयल और अन्य कई बड़े नेता एम्स में मौजूद हैं.
Senior BJP leader LK Advani and daughter Pratibha Advani arrive at All India Institute of Medical Sciences where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. Vajpayee’s condition is critical & he is on life support system pic.twitter.com/QgeG9isWDg
— ANI (@ANI) August 16, 2018
सुबह करीब 8.50 बजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे थे. उनसे पहले गुरुवार सुबह उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू एम्स पहुंचे और उन्होंने पूर्व पीएम का हालचाल जाना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में एम्स पहुंचने वाले हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी भी वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचने वाले हैं.
BJP President Amit Shah arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. Vajpayee’s condition is critical & he is on life support system. #Delhi pic.twitter.com/CbjIqyHruD
— ANI (@ANI) August 16, 2018
इससे पहले बुधवार रात को ही पूर्व पीएम की तबियत ज्यादा बिगड़ने की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य केंद्रीय मंत्री और नेता उनका हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे. उनके अलावा एम्स के बाहर वाजपेयी के समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. लिहाजा अस्पताल के भीतर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Vice President M Venkaiah Naidu arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. Vajpayee’s condition is critical & he is on life support system. #Delhi pic.twitter.com/3St6ZBnHwk
— ANI (@ANI) August 16, 2018
दरअसल, गुर्दा नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण की शिकायत के बाद अटल बिहारी वाजपेयी को बीते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. 93 वर्षीय वाजपेयी मधुमेह के शिकार हैं और उनका एक ही गुर्दा काम करता है.
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी दी थी. डॉ. गुलेरिया के नेतृत्व में वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की देखरेख कर रही है. डॉ. गुलेरिया पिछले 30 वर्षों से वाजपेयी के स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं. वाजपेयी काफी समय से बीमार चल रहे हैं.
Prime Minister Narendra Modi leaves from All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) after meeting former prime minister Atal Bihari Vajpayee. #Delhi pic.twitter.com/9YDeoOZ78W
— ANI (@ANI) August 15, 2018
Union Minister Piyush Goyal reaches All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) to meet former prime minister Atal Bihari Vajpayee. #Delhi pic.twitter.com/NCkcv2L5fH
— ANI (@ANI) August 15, 2018
Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee has been admitted for the last
9 weeks at AIIMS. Unfortunately his condition has worsened over the last 24
hours. His condition is critical and he is on life support system: AIIMS pic.twitter.com/5tIkdEeddH— ANI (@ANI) August 15, 2018
Union Minister Harsh Vardhan leaves from All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) after meeting former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee. #Delhi pic.twitter.com/clwguOHmwE
— ANI (@ANI) August 15, 2018
Union Minister Suresh Prabhu reaches All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) to meet former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee. #Delhi pic.twitter.com/7EXmsLguYM
— ANI (@ANI) August 15, 2018
Union Minister Jitendra Singh leaves All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. Vajpayee’s condition is critical & he is on life support system. #Delhi pic.twitter.com/KXWiFa9IpS
— ANI (@ANI) August 15, 2018
Union Minister Ashwini Kumar Choubey arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. Vajpayee’s condition is critical & he is on life support system. #Delhi pic.twitter.com/DcG18V8ILk
— ANI (@ANI) August 15, 2018
अटल बिहारी वाजपेयी नई दिल्ली में 6-ए कृष्णामेनन मार्ग स्थित सरकारी आवास में रहते हैं. उन्होंने उठने-बैठने और बोलने में परेशानी होती है. कुछ समय से तो उन्हें लोगों को पहचानने में भी दिक्कत हो रही है. उनके निवास पर ही एम्स के डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख के लिए तैनात थी. बता दें कि जून, 2001 में वाजपेयी के घुटनों का ऑपरेशन हुआ था उसके बाद उनका स्वास्थ लगातार गिरने लगा था.