पठानकोट जैसे हमलों की साजिश, पंजाब सीमा के निकट पाकिस्‍तान में आतंकियों के चार ट्रेनिंग कैंपों का पता चला
Advertisement

पठानकोट जैसे हमलों की साजिश, पंजाब सीमा के निकट पाकिस्‍तान में आतंकियों के चार ट्रेनिंग कैंपों का पता चला

पंजाब से लगती सीमा पर पाकिस्‍तान में आतंकियों के चार ट्रेनिंग कैंपों का पता लगा है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को आतंकियों के इन ट्रेनिंग कैंपों के बारे में जानकारी हाथ लगी है। इस बाबत अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पठानकोट जैसे हमलों की साजिश, पंजाब सीमा के निकट पाकिस्‍तान में आतंकियों के चार ट्रेनिंग कैंपों का पता चला

नई दिल्‍ली : पंजाब से लगती सीमा पर पाकिस्‍तान में आतंकियों के चार ट्रेनिंग कैंपों का पता लगा है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को आतंकियों के इन ट्रेनिंग कैंपों के बारे में जानकारी हाथ लगी है। इस बाबत अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, पिछले दो दिनों के अंदर पंजाब की सीमा पर इन टेरर कैंपों के बारे में जानकारी मिली है। इन कैंपों में लश्‍कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। आतंकियों को ट्रेनिंग देने में पाकिस्‍तानी सेना की मदद ली जा रही है। पाक रेंजर्स और आईएसआई यहां आतंकियों को हमले के गुर सिखा रहे हैं। ये कैंप एक जगह से दूसरे जगह पर शिफ्ट होते रहते हैं। सूत्रों के हवाले बताया गया है कि आतंकियों की घुसपैठ कराकर पठानकोट जैसे हमले की साजिश रची जा रही है।

खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि आतंकी पठानकोट जैसे हमलों की फिराक में हैं।

दूसरी ओर, पंजाब के बनिहाल सेक्टर से तीन आतंकियों के सीमा से घुसपैठ करने की सूचना के बाद पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाक बॉर्डर क्रॉस करने के बाद तीन आतंकी स्विफ्ट कार से पंजाब में दाखिल हुए हैं। जिसके बाद पंजाब में जगह-जगह नाकेबंदी कर दी गई है।

 

Trending news