रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. उनके इस बयान की राजनीतिक गलियारों में खूब आलोचना हो रही है.
Trending Photos
भरतपुर : तीन दिन पहले तथाकथित गोरक्षकों द्वारा गोतस्करों की पिटाई के मामले के बाद अलवर जिले से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर विवादित बयान देकर मामले को और तूल दे दिया है. ज्ञानदेव आहूजा कहा 'गोतस्करी करोगे, गोकशी करोगे, तो यूं ही पिट-पिट कर मरोगे.' उन्होंने कहा कि गोतस्करों को जनता ने पीटा है और वे आरोप गोरक्षकों पर लगा रहे हैं. उनके इस बयान की राजनीतिक गलियारों में खूब आलोचना हो रही है. रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. जेएनयू मामले पर उन्होंने कहा था कि जेएनयू में रोजाना शराब की 4000 बोतलें, सिगरेट के 10 हजार फिल्टर, बीड़ी के 4000 टुकड़े, हड्डियों के छोटे-बड़े 50 हजार टुकड़े, चिप्स के 2000 रैपर्स और 3000 इस्तेमाल किए गए कंडोम मिलते हैं.'
बता दें कि बीते शनिवार को अलवर जिले के बंसूर में कुछ लोगों ने गाय तस्करी के आरोप में कई लोगों की बुरी तरह से पिटाई की थी. पुलिस ने बीच में आते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया था. इस मामले में पुलिस ने गाय तस्करी के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
''We intercepted a truck carrying 8 cows, out of which 2 were found to be dead. One cow-smuggler has been arrested, 2 managed to flee. They also fired a few rounds at us,'' Ajit Singh, SHO Ramgarh Police Station in Rajasthan's Alwar pic.twitter.com/8szs48asoJ
— ANI (@ANI) 23 दिसंबर 2017
पुलिस ने बताया कि उन्हें गायों से लदे एक मिनी ट्रक को रामगढ़ की ओर ले जाने की सूचना मिली थी. इसे देखते हुए एक बैरिकेड तैयार किया गया. पुलिस ने बताया कि गाड़ी में सवार लोगों ने बैरिकेड तोड़ दिया और वहां से भाग निकले. ट्रक को आगे एक गांव के स्थानीय लोगों ने रोक लिया और उसमें मौजूद 3 लोगों पर हमला कर दिया. अलवर में इससे पहले भी नवंबर में कथित गोरक्षकों द्वारा एक किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. अप्रैल में भी पहलू खान की गोतस्करी के आरोप में हत्या कर दी गई थी.