गौरी लंकेश के परिवार ने कहा, 'हर एंगल से हो हत्या की जांच, मामले को राजनीतिक रंग न दें'
Advertisement
trendingNow1340487

गौरी लंकेश के परिवार ने कहा, 'हर एंगल से हो हत्या की जांच, मामले को राजनीतिक रंग न दें'

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों के बीच उनके परिवार ने गुरुवार को अपील की कि इस मामले को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाए.  परिवार ने यह भी कहा कि जांचकर्ताओं को गौरी की हत्या के सभी कोणों की जांच करनी चाहिए.

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मंगलवार को कर दी गई. (file)

बेंगलूरू : पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों के बीच उनके परिवार ने गुरुवार को अपील की कि इस मामले को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाए, वहीं उनके परिजन इस बात पर बंटे हुए दिखे कि इस हत्याकांड की जांच किसे करनी चाहिए. परिवार ने यह भी कहा कि जांचकर्ताओं को गौरी की हत्या के सभी कोणों की जांच करनी चाहिए, भले ही दक्षिणपंथी हों या नक्सली हो. गौरी की हत्या के पीछे जहां कुछ लोग कट्टर दक्षिणपंथी लोगों का हाथ होने का अंदेशा जताते हैं जिस विचारधारा के खिलाफ वह जीवनभर रहीं, वहीं कुछ लोग इस मामले में नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जता रहे हैं.

'हमारी बहन को इंसाफ दिलाएं'
गौरी के भाई इंद्रजीत लंकेश ने बहन कविता लंकेश के साथ यहां संवाददाताओं से कहा, 'मेरा अनुरोध है कि कृपया गौरी की हत्या को राजनीतिक रंग नहीं दें. कृपया एक पत्रकार, एक महिला और हमारी बहन को न्याय दिलाएं.' हत्या के सिलसिले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधे जाने के बारे में पूछे जाने पर इंद्रजीत ने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं कहना चाहते.

और पढ़ें: गौरी लंकेश मर्डर केस: बंदूक से मुंह बंद करना, जीतने का सबसे खराब तरीका- कमल हासन

'हमें सिर्फ न्याय चाहिए'
उन्होंने कहा, 'हम केवल न्याय चाहते हैं और कृपया इस मामले को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाए. अगर आप चाहते हैं तो इसमें वैचारिक रंग जोड़ें क्योंकि वह अपनी विचारधारा के लिए अडिग रही.' उन्होंने कहा,'राजनीतिक रंग देकर इसका फायदा उठाने का प्रयास नहीं किया जाए. मैं नेताओं को, जिस भी पार्टी के हों, बताना चाहता हूं कि कृपया इसे राजनीतिक कोण से नहीं देखें.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news