Dasna Jail: गाजियाबाद के डासना जेल में कैदी श्रद्धा में लीन, व्यवहार में हुआ सुधार
Advertisement
trendingNow11151560

Dasna Jail: गाजियाबाद के डासना जेल में कैदी श्रद्धा में लीन, व्यवहार में हुआ सुधार

Ghaziabad Dasna Jail: हाथ जोड़कर श्रद्धा में लीन तस्वीरें किसी मंदिर या सत्संग की तो लग सकती हैं. लेकिन क्या ऐसा नजारा जेल का हो सकता है? आपको जानकर हैरानी होगी कि गाजियाबाद के डासना जेल (Dasna Jail) में हर सुबह और शाम कैदी गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जप करते हैं.

Dasna Jail: गाजियाबाद के डासना जेल में कैदी श्रद्धा में लीन, व्यवहार में हुआ सुधार

Jail Minister Dharamveer Prajapati: दरअसल उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कैदियों (Prisoners) के व्यवहार में सुधार, उनकी मानसिक शांति और उनके जीवन से अवसाद को दूर करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के जेलों में यह पहल शुरू करवाई है.

  1. उत्तर प्रदेश के जेल बन रहे सुधार गृह
  2. कैदी कर रहे हैं मंत्रोच्चारण
  3. कैदियों में सुधार लाने की पहल

अपराधों के लिए काट रहे सजा

समाज में अलग-अलग स्थितियों में अपराध (Crime) कर ये कैदी जेल बंदी गृह में अपनी सजा काट रहे हैं. कोई हत्या के मामले में सजा काट रहा है, तो कोई अन्य गंभीर अपराध में. लेकिन यूपी सरकार (UP Government) की इस पहल ने इनके जीवन में एक शिक्षा की लौ जलाई है. 

ये भी पढें: Jammu And Kashmir: वाह रे कश्मीर! दिलकश नजारे और घूमने की ये जगह जीत लेंगे आपका दिल

क्या है कैदियों की राय?

ऐसे कैदी जो इस जेल के अंदर गंभीर मामलों में सजा काट रहे हैं, लेकिन जब से जेल में गायत्री मंत्र (Gayatri Mantra) और महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjaya Mantra) का जाप शुरू हुआ है उसके बाद से इनके जीवन में अमूलचूल परिवर्तन हुआ है. डासना जेल में 11 साल से हत्या की सजा काट रहे मांगेराम का कहना है कि पहले वो काफी परेशान रहता था. हमेशा घर और बच्चों की चिंता करता रहता था. ऋषि प्रधान का कहना है कि पहले वो बैरक में अकेले-अकेले रहता था लेकिन मंत्रोच्चारण के बाद उनके व्यवहार में बदलाव देखा जा रहा है. वो ज्यादा से ज्यादा वक्त अध्यात्म और कीर्तन में बिता रहा है. इस जेल के अंदर धार्मिक सद्भावना (Religious Harmony) भी देखने को मिली जब अनीस नाम का एक मुस्लिम युवक हर रोज इस कीर्तन में शामिल हो कर गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने लगा.

ये भी पढें: Partha Chatterjee Case in High Court: शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी को राहत

जेल प्रशासन की साझेदारी

कैदियों को सुधारने की इस पहल में जेल प्रशासन भी अपनी पूरी साझेदारी निभा रहा है. जेल सुपरिटेंडेंट आलोक सिंह (Alok Singh) का कहना है कि इस पहल से कैदियों के विचार और उनके व्यवहार को सुधारने में काफी मदद मिलेगी. इसका असर कैदियों की सोच में दिखने लगा है. इससे लाभ यह होगा कि जब ये कैदी अपनी सजा काट कर रिहा होंगे तब इन्हें समाज (Society) के मुख्य धारा से जुड़ने में मदद मिलेगी.

LIVE TV

Trending news