बीमारी में भी काम कर रहे हैं मनोहर पर्रिकर, इस कारण दो मंत्रियों को किया कैबिनेट से बाहर
Advertisement
trendingNow1450240

बीमारी में भी काम कर रहे हैं मनोहर पर्रिकर, इस कारण दो मंत्रियों को किया कैबिनेट से बाहर

शहर विकास मंत्री डिसूजा और बिजली मंत्री मडकईकर को ऐसे वक्त में कैबिनेट से बाहर किया गया है जब मुख्यमंत्री पर्रिकर स्वयं दिल्ली के आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज करा रहे हैं.

इन दिनों मनोहर पर्रिकर दिल्ली स्थित एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं. (फाइल फोटो)

पणजी : गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के कैबिनेट से दो मंत्रियों को बाहर कर दिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रिमंडल से बाहर किए गए दोनों मंत्री भाजपा के हैं. फ्रांसिस डिसूजा और पांडुरंग मडकईकर पिछले कुछ समय से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.

अमेरिका के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं डिसूजा
शहर विकास मंत्री डिसूजा और बिजली मंत्री मडकईकर को ऐसे वक्त में कैबिनेट से बाहर किया गया है जब मुख्यमंत्री पर्रिकर स्वयं दिल्ली के आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज करा रहे हैं. डिसूजा फिलहाल अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती हैं जबकि जून में आघात लगने के बाद से बीमार चल रहे मडकईकर का इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि भाजपा के दो नेताओं - निलेश काबराल और मिलिंद नाइक - को सोमवार की शाम मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. नाइक पूर्ववर्ती लक्ष्मीकांत पारसेकर सरकार में बिजली मंत्री रह चुके हैं जबकि काबराल पहली बर मंत्री पद की शपथ लेंगे.

fallback

अमित शाह ने दिए थे बदलाव के संकेत
गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा था कि पर्रिकर मुख्यमंत्री बने रहेंगे, लेकिन कैबिनेट में कुछ फेरबदल जरूर होगी. इस संदर्भ में बीजेपी नेतृत्व ने पार्टी महासचिव (संगठन) रामलाल एवं संयुक्त मंत्री बीएल संतोष को गोवा भेजा था. इन दोनों नेताओं ने पार्टी के विधायकों के साथ सहयोगी दलों के नेताओं से भी चर्चा की थी. इस बीच, कांग्रेस ने भी सरकार बनाने की दावेदारी जताई थी.

fallback

कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा
मनोहर पर्रिकर की तबीयत बिगड़ने के बाद प्रदेश में विपक्ष कांग्रेस ने 19 सितंबर को दावा किया था कि उसे 21 से ज्यादा विधायकों का समर्थन प्राप्त है और 40 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए वह मजबूत स्थिति में है. कांग्रेस 16 विधायकों के साथ तटवर्ती राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है. गौरतलब है कि वह प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पहले ही पेश कर चुकी है.

 

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news