गूगल ने लॉन्‍च किया पेमेंट एप 'तेज', कमा सकते हैं 1000 रुपए, जानिए 10 खास बातें
Advertisement
trendingNow1342100

गूगल ने लॉन्‍च किया पेमेंट एप 'तेज', कमा सकते हैं 1000 रुपए, जानिए 10 खास बातें

गूगल के इस एप को एंड्रॉयड और iOS दोनों से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.

लॉन्‍‍िचंग मौके पर वित्‍त मंत्री अरुण जेटली. (फोटो : गूगल इंडिया)

नई दिल्‍ली : अमेरिका के बाद अब गूगल ने भारत में  भी अपनी ऑनलाइन पेमेंट सर्विस लॉन्च कर दी है. उसके इस एप का नाम है तेज. यह एप एंड्रॉयड और iOS दोनों से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. यानी कहा जा सकता है कि पेटीएम को टक्कर देने के लिए गूगल ने अपना ये एप लॉन्‍च किया है. गूगल का ये एप यूपीआई के इस्तेमाल से सभी बैंको जैसे- एचडीएफसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई आदि से कनेक्टेड है. इसकी मदद से यूजर्स सीधे अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकेंगे. इसके लिए अलग से खाता खोलने की जरूरत नहीं होगी.

ऐसे करना होगा यूज

  • तेज एप को एंड्रॉयड और iOS फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • इस एप को डाउनलोड करने के बाद पिन या स्क्रीन लॉक सेट करना होगा.
  • इसके बाद इससे अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा. अगर अकाउंट मोबाइल नबंर से लिंक है तो नंबर दर्ज करना होगा. मोबाइल से एक मैसेज किया जाएगा और इस नंबर से जितने अकाउंट लिंक हैं वो खुद एड हो जाएंगे.  
  • अब ऑप्शन में जा कर किसी को भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : भारतीयों के लिए 'सर्च' आसान बनाएगा नया गूगल फीड

ये होंगे फायदे

  • इस एप से यूजर्स सीधे अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकेंगे. 
  • इसके लिए अलग से कोई खाता खोलने की जरूरत नहीं होगी.
  • गूगल इस सेवा के लिए कोई कमीशन नहीं लेगा. पैसे बैंक में सेफ रहेंगे. ये गूगल के पास नहीं जाएंगे.
  • इस एप में कैश मोड भी है. इसकी मदद से 'तेज' यूजर अपने पास मौजूद मौजूद दूसरे 'तेज' यूजर को सीधे पैसे भेज सकेगा.
  • इसके लिए किसी भी प्रकार की बैंक डीटेल या फोन नंबर शेयर करने की कोई जरूरत नहीं होगी.
  • एप में QR कोड स्कैन करके भी पेमेंट करने की सुविधा होगी.  
  • अगर एक महीने में आप अपने 20 दोस्तों को भी इससे जोड़ने में कामयाब होते हैं, तो आप बिना कुछ किए 1000 रुपये तक कमा लेंगे.
  • अन्य पेमेंट वॉलिट्स की तरह इसमें भी यूजर्स को स्क्रैच कार्ड्स, रेफरल रिवॉर्ड और लकी संडे लकी ड्रॉ जैसे ऑफर्स मिलेंगे.
  • कंपनी ने दावा किया है  कि दुकानदार अपने अकाउंट में डिजिटल पेमेंट लेने के लिए भी इस एप का उपयोग कर सकते हैं.
  • इसके अलावा 50,000 रुपये प्रति महीने की सीमा तक पैसे रिसीव करने के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news