करवाचौथ पर पत्नी को शौचालय उपहार देने वालों को सम्मानित करेगा प्रशासन
Advertisement
trendingNow1345273

करवाचौथ पर पत्नी को शौचालय उपहार देने वालों को सम्मानित करेगा प्रशासन

 हर घर में शौचालय निर्माण के अभियान को सफल बनाने की दिशा में अनूठी पहल

पत्नी को शौचालय बनवाकर देना बड़ा उपहार है

सम्भल: हर घर में शौचालय निर्माण के अभियान को सफल बनाने की दिशा में अनूठी पहल करते हुए सम्भल जिला प्रशासन ने करवाचौथ के अवसर पर पत्नी के लिए उपहारस्वरूप शौचालय का निर्माण करवाने पतियों को सम्मानित करने का एलान किया है. सम्भल के मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी ने गत छह अक्तूबर को जिले के सभी खण्ड विकास अधिकारियों को जारी आदेश में कहा है कि सभी ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव अपने-अपने गांव में शौचालय विहीन परिवारों को चिन्हित करें. उन परिवारों के मुखिया को प्रेरित करें कि वह इस करवाचौथ पर अपनी पत्नियों को शौचालय का निर्माण करा कर उन्हें तोहफे में दें.

  1. समाज में खुले में शौच जाने के रूप में बड़ी कुरीति मौजूद है. 
  2.  उपहारस्वरूप शौचालय का निर्माण करवाने पतियों को सम्मानित करने का एलान 
  3. महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिये व्रत रखकर कामना करती हैं.

उन्होंने आदेश में कहा कि जो पति इस करवाचौथ पर छह अक्तूबर से 11 अक्तूबर के बीच अपनी पत्नियों के लिए शौचालय का निर्माण करवाएंगे उन्हें जिला प्रशासन की ओर से एक गोष्ठी आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा. मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आज भी समाज में खुले में शौच जाने के रूप में बड़ी कुरीति मौजूद है. करवाचौथ महिलाओं का महत्वपूर्ण पर्व है. इसमें महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिये व्रत रखकर कामना करती हैं. ऐसे में उन महिलाओं के पतियों द्वारा उन्हें शौचालय बनवाकर देना, बहुत बड़ा उपहार होगा.

उन्होंने बताया कि छह से 11 अक्तूबर के बीच जो लोग अपने घर में शौचालय का निर्माण कराएंगे उन्हें जनपद स्तर पर सार्वजनिक रूप से जिलाधिकारी भी सम्मानित करेंगे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news