'कांग्रेेेस जमानती पार्टी है', पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें
Advertisement
trendingNow1346744

'कांग्रेेेस जमानती पार्टी है', पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'आज भाजपा से कांग्रेस का कांपना बहुत स्‍वाभाविक है.

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो साभार ANI)

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी नगर के भाट गांव में सोमवार को 'गुजरात गौरव महासम्मेलन' में लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने विपक्षी दल पर हमला करते हुए कहा कि 'कांग्रेस जमानती पार्टी है'. उन्‍होंने कहा कि 'आज भाजपा से कांग्रेस का कांपना बहुत स्‍वाभाविक है. इन्‍होंने कभी हमें कौमवादी, गांधीजी का हत्‍यारा, शहरी पार्टी, दलित विरोधी, आदिवासियों का विरोधी कहा, लेकिन उनकी सारी बातों का जनता ने जवाब दे दिया. जब कुछ नहीं चला तो उन्‍होंने विकास को ही गाली देना शुरू कर दिया. कांग्रेस पार्टी के जेहन में विकास के प्रति ही नफरत है. कौन विकास नहीं चाहता, लेकिन उनको भ्रष्‍टाचार ही की आदत रही. उनके नेता, सरकार और परिवार भ्रष्‍टाचार में डूबे रहे'.

पीएम मोदी के भाषण की दस खास बातें...

-आज भाजपा का विजय ध्‍वज हिंदुस्‍तान में चारों तरफ लहरा रहा है.

-इस देश ने वंशवाद, धनबल पर चलने वाली पार्टियां और बहुत सी सरकारें देखीं. 

-जब मैं गुजरात का मुख्‍यमंत्री था, कांग्रेस ने क्‍या-क्‍या षड़यंत्र नहीं रचा. मुझे जेल भेजने की साजिश रची गई.

-देश को सबसे ज्‍यादा नेता देने वाली पार्टी की सोच गिर गई है.

-विकास की बातों के आधार पर कांग्रेस ने कभी चुनाव लड़ने की हिम्‍मत नहीं की है. कांग्रेस ने हमेशा सांप्रदायिक मुद्दों पर चुनाव लड़ा. 

-अगर कांग्रेस की स्थिति अच्‍छी थी तो क्‍या कारण था तो उनकी पार्टी के 25 प्रतिशत विधायक उन्‍हें अलविदा कह गए?

-जरा कांग्रेस अपनी गिरेबां में झांककर देखे कि उसका क्‍या हाल हो गया है. 

-मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं, आओ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ें.

-गुजरात हमेशा कांग्रेस की आंख में हमेशा चुभता रहा है.

-भाजपा की विजय यात्रा विपक्ष को परेशान कर रही है.

Trending news